सीवान में दिया मेकिंग कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
धनतेरस के पवित्र त्योहार और दीपावली को ध्यान में रखते हुए आराध्या पीपल्स फाउंडेशन के तरफ से आराध्या चित्रकला के प्रांगण में बालिकाओं द्वारा दिया मेकिंग कार्यशाला का आज आयोजन किया गया ,जिसमें छात्राओं ने कुम्हार के बनाए दिए को रंग और कुंदन की सहायता से सुशोभित करते हुए दीया को सजाया, जो काफी आकर्षक का केंद्र बना, आपको बता दें कि आज मार्केट में रेडिमेंट दियो की भरमार है जो स्वदेशी की तुलना में विदेशी यानी चाइनीज दिया की संख्या ज्यादा है, इस चाइनीस सजावट की बस्तुवो की अत्यधिक बिक्री से स्थानीय कुम्हारों व कलाकारों के बनाए हुए सजावटी वस्तुएं, दिए आदि का बिक्री कम हो जाता है जो इनके व्यवसाय पर सीधा आघात पहुंचाता है, दिन प्रतिदिन इन स्वदेशी कामगारों का व्यवसाय धरातल की ओर जा रहा है, ऐसे में हम सभी देशवासियों का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हमारे आसपास के कामगारों से सजावटी वस्तु खरीदें जिससे यह आर्थिक रूप से मजबूत भी हो और अपने घरों में त्योहार के दिन खुशी के दीप जला पाएं ।
यह कार्यशाला एकदिवसीय था, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोकल टू भोकर को प्रमोट करना है और लोगों को अपनी भारतीय पारंपरिक कला के प्रति जगरुक करना है, कार्यशाला प्रशिक्षक युवा चित्रकार रजनीश कुमार ने कहा कि हम सभी कलाकार कला के माध्यम से-ही-सही हम पारंपरिक कलाओं को जन जन तक पहुंचा कर इससे जुड़े लोगों और व्यवसायियों को पुनः स्थापित कर उन्हें स्वावलंबन बनाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं वे अब अपने जिले में ही नहीं अन्य जिलों के साथ-साथ विदेशों में भी अपने द्वारा बनाए हुए सजावटी वस्तुओं को बेचने की कोशिश करें, यदि हम विदेशी सामान खरीद सकते हैं तो हमारे सरकार को भी चाहिए कि भारतीय पारंपरिक कलाओं की वस्तुओं का उत्पाद कर विदेशों में बेचने का आसन और सुलभ मंच प्रदान करे।
इस कार्यशाला में सोनाली, मनीषा, तनु, शालू, जैनाब फातिमा, श्रेया मुस्कान, साक्षी, कृतिका , राजेश, मनीषा, नरगिस, अन्वेशा, आदि उपस्थित रही
यह भी पढ़े
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से बनाई नई पार्टी.
निगरानी टीम ने बेतिया के सीओ को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया
मशरक की खबरें ः अरना में करंट लगने से गाय की मौत, पशुपालक दुखी
अमनौर में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़
मशरक में एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से ग्वाले की मौत