डीजे संचालक को भी देना होगा आधार कार्ड,नहीं बजेगा अश्लील गाना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी।चेहल्लुम और महावीए मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आयोजित बैठक मे चेहलुम और महावीरी अखाड़ा मेला में तय नियमों का उल्लेख करते हुए बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में मेला या अखाड़ा में शामिल नहीं होगा।
लाइसेंसधारी का आह्वान करते हुए कहा कि उल्लेखित तिथि, समय और मार्ग पर ही अखाड़ा निकाला जायेगा। अश्लील,किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले और सांप्रदायिक गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी।ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।वहीं रात 10 बजे से छह बजे सुबह के बीच लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी होगी।
दिन में लाउग्रस्पीकर के उपयोग हेतु एसडीओ से अनुमति आवश्यक होगी।
अखाड़ों, जुलूसों आदि के डीजे एवं अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इसका अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।जुलूस में लाउडस्पीकर पर गाना बजाने वाले व्यक्ति का नाम लाउडस्पीकर संचालक के रूप में जाना जायेगा और उसका नाम आधार कार्ड और फोटो प्राप्त कर लाईसेंसधारी को आवेदन के साथ देना होगा।
एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के पास लाईसेंसी एवं लाईसेंस के साथ बीस नामित व्यक्तियों को आधार जमा करना होगा। इस मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, मुखिया नंदजी सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह,सुनील कुमार चंद्रवंशी, बाल्मीकि कुमार अश्विनी,दाउद खान, शब्बीर खान,लियाकत अली, मुन्ना खान, जकरिया खान,केशव महतो,केसर श्रीवास्तव, लक्की बाबू,मिर्जा अली अख्तर,फैसल सिद्दी,पप्पू यादव, मो शमशाद सूफी, महताब खान,असगर कुरैशी,अमीरुल्लाह सैफी सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।