सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे DJ, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। थानाध्यक्ष धनंजय राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें मशरक सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, प्रशांत सिंह समेत बुद्धिजीवी, पूजा समिति सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि ने भाग लिया।
शांति समिति की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को प्रतिमा स्थापना एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा समिति को लाइसेंस लेने को कहा । साथ ही प्रतिमा स्थल पर तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट नहीं करने का भी निर्देश दिया।
जिससे किसी के धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचे। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने सभी लोगों से पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के साथ-साथ क्षेत्र में सदैव शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील की। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की गयी।
मशरक के सेरूकहा हनुमान मंदिर में चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव अवस्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की हैं। मामले में बताया गया है अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में ताला तोड़ अंदर से बैट्री इन्भटर,साउस सिस्टम समेत अन्य सामान चोरी कर ली गई है जिसकी कीमत 60 हजार के करीब है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी की घटना हुई है।
यह भी पढ़े
भाजपा 4,847 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर पार्टी बनी,कैसे?
पंजाब की सभी 13 सीटों और चंडीगढ़ में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी AAP
PM मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र को किया संबोधित
सृजनात्मक राष्ट्रीयता के संवाहक थे रामविलास बाबू: डॉक्टर ललितेश्वर कुमार