दुर्गापूजा को लेकर डीएम व एसपी ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा को लेकर डीएम व एसपी ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सिवान (बिहार):

सीवान। दुर्गा पूजा को सद्भावपूर्ण,सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बड़हरिया प्रखंड की मुख्य सड़कों पर मंगलवार की शाम में फ्लैग मार्च किया।

 

इसमें शामिल जिलास्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने आमजनो में शांति और सुरक्षा का संदेह दिया। साथ ही, लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

 

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, एसडीओ सदर सुशील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार आदि ने प्रखंड के दीनदयालपुर, फखरुद्दीनपुर, हरदोबारा, शिवधारी मोड़, सदरपुर, बड़हरिया, कोइरीगांवा, बाबूहाता, रसूलपुर, पड़वां,कुड़वां,कुवहीं,ज्ञानीमोड़, कैलगढ़ बाजार, लकड़ी आदि में फ्लैग मार्च किया।

वहीं उन्होंने बड़हरिया बाजार के जामो चौक पर पहुंचकर पूजापंडाल की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर पूजा समिति सदस्यों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

उसके बाद डीएम-एसपी की टीम बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर पहुंचे। जहां पूजा समिति की और से सांसद प्रतिनिधि सह पूजा समिति के अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार अश्विनी ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को माता की चुनरी भेंट की।

 

इस मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

 

वहीं इस दौरान मुखियापुत्र ,सांसद प्रतिनिधि सह पूजा समिति के अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, लालसाहेब शर्मा, भाजपा नेता मनोज कुशवाहा, रीतेश कुशवाहा, गुड्डू सोनी,विद्याभूषण वर्मा, रमेश प्रसाद,किशोर श्रीवास्तव सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

डीएम व एसपी ने आमजनों से दुर्गा पूजा के दौरान ग्रामीण इलाकों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए विधि-व्यवस्था में सहयोग करने को कहा।डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि पूजा पंडालों के पास वोलेंटियर को तैनात रखें, ताकि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन-पूजन में परेशानी न हो सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!