DM ने शिक्षक से 5वीं का सवाल पूछा, जवाब देने की जगह लगे गिड़गिड़ाने, एक का वेतन कटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुंगेर डीएम नवीन कुमार अपने अलग अंदाज से काम करने के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में डीएम एक बार फिर विद्यालय पहुंचकर बच्चों की क्लास ली. साथ ही शिक्षकों की भी जमकर क्लास लगाई है. बता दें कि डीएम नवीन कुमार जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत में चल रहे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
वहीं उन्होंने पंचायत के वार्ड संख्या-4 एवं 3 में बारिश की वजह से गली की स्थिति को खराब देखते हुए एसडीएम को पक्की कराने का निर्देश दिया, क्योंकि जिस वक्त डीएम पंचायत के मध्य विद्यालय जवायात पुरुषोत्तमपुर का निरीक्षण कर रहे थे, उस वक्त बारिश नहीं हुई थी. वहीं लौटने के दौरान बारिश हुई तो सड़क कीचड़ मय हो चुका था. जिस पर डीएम ने गलियों का पीसीसी कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया.
डीएम ने स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्रों से किया सवाल-जबाबमध्य विद्यालय जवायत पुरुषोत्तमपुर में डीएम ने सप्तम वर्ग के छात्रों से गणित के बारे में जानकारी ली. उन्होंने छात्रों से ज्यामितीय गणित से प्रश्न पूछा. जिस पर कुछ छात्रों ने सही सही जवाब दिया. वहीं इस संबंध में जब शिक्षक से सवाल किया कि आप छात्रों को किस प्रकार पढ़ा रहे हैं तो शिक्षक मुकेश कुमार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर डीएम ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई. डीएम ने छात्रों से जब पूछा कि आप लोग किस कोचिंग में पढ़ते हैं तो ज्यादातर छात्राओं ने कोचिंग में ही गणित सीखने की बात कही. जिसके बाद डीएम ने कक्षा 5 के छात्रों से पर्यावरण से संबंधित सवाल पूछा. साथ ही उन्होंने बीजों के विखंडन को लेकर भी सवाल पूछा, जिसका छात्रों ने तो सही जवाब दिया, लेकिन उसी कक्षा में मौजूद शिक्षक इसका सही जवाब नहीं दे सके.
डीएम ने शिक्षक की लगाई क्लास डीएम का सवाल-जबाब का दौर आधे घंटे से भी अधिक समय तक चला. इस दौरान डीएम ने पांचवीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक से पटना से नाथुला की यात्रा के बारे पूछा तो वह भी जवाब नहीं दे पाए. जिस पर डीएम ने शिक्षक से कहा कि आप नियमित शिक्षक हैं. सरकार आपके ऊपर 1 लाख रुपए से अधिक प्रतिमाह खर्च करती है. आप पर्यावरण और अहम विषय पर बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन पटना से नाथुला की यात्रा किस प्रकार से करेंगे इसकी जनकारी नहीं है.
डीएम के गर्म तेवर को देख शिक्षक रामदेव पासवान गिड़गिड़ाने लगे. वहीं डीएम ने उनके ऊपर भी कार्रवाई करने और वैसे शिक्षकों को दूसरे विद्यालय भेजे जाने की बात कही. सिलेबस पूरा नहीं करने वाले कम्प्यूटर शिक्षक का कटा वेतनडीएम स्कूल के कंप्यूटर कक्ष में भी गए और सभी छात्रों को कक्ष में बुलाया और छात्रों से कंप्यूटर के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सबसे पहले छात्रों से कंप्यूटर खोलकर घर और फूल की आकृत बनाने को कहा तो बच्चों के बना लिया. जब एक्सेल के बारे में पूछा तो छात्रों को पूरी जानकारी नहीं थी. जिस पर उन्होंने शिक्षक मनीष कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह का वेतन काटने का निर्देश दिया
वहीं डंगरी मुसहरी के दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने डीएम का घेराव कर पीएम आवास योजना एवं बासगीत पर्चे की मांग की तथा दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर शिकायत भी की. जिस पर डीएम ने एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण कीते हुए दबंगों से सरकारी जमीन को खाली कराने निर्देश दिया.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : वार्ड सदस्य ने बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का किया मांग
औरंगाबाद पुलिस ने जिले के टॉप 15 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
अब भारत और यूएई में धन भेजना होगा आसान,कैसे?
चुनाव प्रक्रिया पर चुनावी बॉण्ड का क्या प्रभाव है?
गोली चलने से आक्रोशित बड़हरिया के दुकानदारों ने किया सड़क जाम, बंद रहा बाजार