डीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान,दी गयी विकास की जानकारी

डीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान,दी गयी विकास की जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुगमतापूर्वक पहुंचाने कराने, उनकी प्रतिक्रियाओं प्राप्त करने व लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुए। बुधवार को जिले के बड़हरिया प्रखंड के जीएम हाई स्कूल, बड़हरिया और श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ के कैंपस में जनसंवाद का आयोजन किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम मुकुल कुमार गुप्ता,एडीएम जावेद अहसन अंसारी, एसडीओ सदर सुनील कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रधानों के साथ बड़ी संख्या में आमजन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित की। जन संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी की सेविका-सेविकाओं के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी दी।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि लोककल्याणकारी योजनाओं को समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी लेना जरूरी है।

जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितनी भागीदारी विभाग की है, उतनी ही भागीदारी आप सबकी भी है। अगर योजना में आमजन की भागीदारी नहीं होगी तो उन योजना को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं।

जितनी भी योजनाओं का क्रियान्वयन होता है, राज्य सरकार की योजना, पंचायती राज विभाग की योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना, राजस्व विभाग, अति पिछड़ा/पिछड़ा जाति कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, अनुसुचित जाति/जन जाति विभाग की योजना और अन्य सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रमुखता से लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि,महिला सशक्तिकरण, पंचायतीराज में महिलाओं भूमिका, जीविका के तहत महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने, आमलोगों का प्रतिरक्षण, सड़कों के साथ पुल-पुलिया का निर्माण, मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल-जल,नली-गली योजना सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की जानकारी दी गयी।

इस मौके पर डीएओ आलेख कुमार शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमितचंद्र मिश्र, डीपीओ संजीव कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक उपेंद्र कुमार यादव, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय,आईसीडीएस की डीपीओ तरुणी कुमार, बाल संरक्षण के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह, डीपीएम,एलएसबीए पूजा कुमारी, डीपीओ, शिक्षा अशोक कुमार

 

पांडेय,जीविका के बीपीएम नलिनी रंजन झा, बीपीआरओ सूरज कुमार,सीओ अनिल श्रीवास्तव,आरओ राकेश आनंद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास गुप्ता, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर आदि उपस्थित थे। इनके अलावा मुखिया फसीहुजम्मा,मिथुन कुमार, पूर्व मुखिया संतोष यादव, मुखिया पति बबुआ जी,चंद्रमा राम, रामबालक साह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भटकेशरी गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिशंकर मिश्र अब इस दुनिया में नहीं रहे

क्या 33 साल तक राज करने के बावजूद बिहार की यह हालत क्यों हैं?

क्या भाजपा का फोकस हिंदुत्व और जातिवाद दोनों पर हो सकता है?

Navratri me 9 din ke prasad : नवरात्रि में  9 दिन लगते हैं 9 खास भोग, इससे होती है मनोकामना पूर्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!