डीएम ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
* डीएम के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही मची अफरातफरी
* नियोजन में गड़बड़ी को शिक्षक अभ्यार्थियों ने डीएम से की शिकायत
* जनता दरबार में पहुंचकर लिया मामलों का जायजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने शनिवार को दोपहर में प्रखंड और अंचल कार्यालय के अलावे जनता दरबार का निरीक्षण किया।उन्होंने सीओ अनिल श्रीवास्तव को भूमि विवादों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं प्रखंड कार्यालय में डीएम अमित कुमार पांडेय व डीडीसी दीपक सिंह ने पंचायत समिति की विकास योजनाओं की प्रगति की जांच, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास की अद्यतन स्थिति और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही,उन्होंने प्रखंड की बहुआरा कादिर, भामोपाली, हथिगाईं,कोइरीगांवा आदि के आवास सहायकों से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से सम्बन्धित रिकॉर्ड की मांग की। साथ ही नरेगा के पीआरएस से विकास कार्यों की फाइलों की मांग की।
साथ ही,उन्होंने प्रखंड की हरिहरपुर लालगढ़ पहुंचकर पैक्स गोदाम की जांच की। वहां कोविड-19 के तहत हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया। जाते-जाते उन्होंने कोइरीगांवा पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया। जांच टीम में एडीएम रमन सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, डीएसओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार सहित तमाम जिला के वरीय पदाधिकारी ने अपने अपने विभाग की कार्यों की गहन जांच की।
डीएम सहित जिला के तमाम पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। निरीक्षण के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बारीकी से एक एक योजनाओं की पंजी की जांच कर उस से सम्बंधित पदधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सरकार की योजनाओं की गुणात्मक सुधार, योजनाओं की प्रगति, नलजल योजना आदि की जांच का निरीक्षण में मुख्य फोकस था। जांच में डीएम के साथ अन्य पदाधिकारी बहुआरा कादिर, भलूआडा, हरिहरपुर लालगढ़, हतिगाई, भामोपाली पहुंचे और वहां के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
मौके पर सीओ अनिल श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार बीसीओ गोविंद शर्मा, बीएओ रवि शुक्ला, बीइओ शिवशंकर झा, भरत सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, राजीव कुमार, संजीव बीएसोओ कृष्ण कुमार मांझी,सहित तमाम प्रखंड व अंचल के तमाम कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पहले लोग गैस के लिए कहते थे कैसे भी दे दो लेकिन अब एजेंसी वाला कहता है गैस ले लो:सांसद सिग्रीवाल
अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों का चयन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक
भगवानपुर में दो नर्तकियां कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हाहाकार
कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया