डीएम ने ‘स्वच्छ गाँव- समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति हेतु बीडीओ सीओ को दिया कई दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सक्षम बिहार – स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय-2 लक्षित ‘स्वच्छ गाँव- समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत बुधवार को जिला पदाधिकारी, सिवान की अध्यक्षता में Video Conference के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रगति की समीक्षा सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचलों के अंचलाधिकरियों एवं प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ की गई जिसमें जिला पदाधिकारी, सिवान के द्वारा कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये-
• प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरूवार को पंचायतों में ‘स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी अभियान का संचालन किया जायेगा। इस कार्य हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी वार्डवार पंचायत स्तरीय कर्मियों को वार्ड स्तर पर नोडल के रूप में नियुक्त करेंगे। वार्ड स्तर के नोडल की जिम्मेवारी होगी की वार्ड में घर-घर जाकर कुड़े का उठाव, कुड़े के पृथक्करण एवं निस्तारण का अनुश्रवरण करेंगे। साथ ही, बुधवार एवं गुरूवार को ‘स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत उपयोगिता शुल्क देने हेतु लोगों को प्रेरित करेंगे एवं उपयोगिता शुल्क का संग्रहण भी करेंगे। इनके द्वारा – – ग्राम-स्तरीय चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा जहाँ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर लोगों के मांग आधारित प्राप्त आवेदन को सामेकित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से प्राप्त आवेदन पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्राप्त आवेदन को उपलब्ध करायेंगे।
• ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन 110 ग्राम पंचायतों में की जा रही है। पंचायतों की सूची DPM जीविका को उपलब्ध कराते हुए संबंधित पंचायतों में उपलब्ध जीविका समूह से जीविका दीदीयों से प्रति माह 30 रूपये उपयोगिता शुल्क जमा करने हेतु निदेशित किया गया। वसूली गई उपयोगिता शुल्क को सप्ताहिक – – जीविका के BPM के द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राप्त उपयोगिता शुल्क का प्रगति प्रतिवेदन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सिवान कार्यालय को – उपलब्ध करायेंगे। साथ ही, स्वच्छता मित्र ऐप के माध्यम से प्राप्त उपयोगिता करेंगे।
– शुल्क अद्यतन कराना सुनिश्चित
31 ग्राम पंचायतों में WPU का निर्माण लिंटर स्तर एवं इसके ऊपर तथा 22 का निर्माण पिलिंथ स्तर एवं इसके ऊपर हो चुका है, जिसे माह नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराने का निदेश जिला पदाधिकारी, सिवान के द्वारा दिया गया। 15 वीं वित्त अंतर्गत प्राप्त राशि का उपयोग प्राथमिकता के तौर पर WPU के निर्माण में किये जाने का निदेश जिला पदाधिकारी, सिवान के द्वारा दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 9 ग्राम पंचायतों में WPU के निर्माण हेतु स्थल अनापत्ति प्रमाण- पत्र अप्राप्त है एवं 18 ग्राम पंचायत में स्थल विवादित है, जिसके शीघ्र निष्पादित करने का निदेश जिला पदाधिकारी, सिवान के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर Video Conference कक्ष में उप विकास आयुक्त, सिवान, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिवान, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सिवान आदि उपस्थित रहे तथा प्रखण्ड स्तर से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, संबधित पंचायत के मुखियागण, आदि जुड़े रहे।
यह भी पढ़े
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2023 के क्या मायने है?
4 साल के बच्चे को मामा ने ही किया था अगवा’, आरोपी के पकड़े जाने पर गया SSP ने किया खुलासा
वैश्विक समुदाय के निर्माण में भारत और चीन के एकता की भूमिका का क्या तात्पर्य है?
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?
भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?