*पंचकोसी यात्रा मार्ग की मरम्मत व साफ-सफाई के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पंचकोसी और परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। डीएम ने मार्ग के साफ सफाई, मरम्मत व विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि पंचकोसी परिक्रमा महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ है। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुगण पंचकोशी मार्ग की परिक्रमा करते हैं। पंचकोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि पूरे पंचकोशी यात्रा मार्ग की समुचित साफ-सफाई, मार्ग की मरम्मत, मार्ग में विद्युत व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट, पेयजल की व्यवस्था, मार्ग में पड़ने वाले धर्मशाला एवं सार्वजनिक भवनों की समुचित साफ-सफाई, पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था एवं सफाई तथा सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे शीघ्र हटवाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता न बरतने की उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है।