डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के तहत शनिवार को समाहरणालय सिवान के सभागार में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिवान जिला एवं सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दल के जिला स्तरीय अध्यक्ष / सचिव सिवान जिला के साथ बैठक आहूत की गई।
उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं राजनैतिक दलों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के क्रम में दावा/आपति की अवधि दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराने हेतु अनुरोध किया गया तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बी०एल०ओ की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का पुनः अनुरोध सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दल के जिला स्तरीय अध्यक्ष / सचिव, सिवान जिला से किया गया, ताकि पुनरीक्षण अवधि में नये व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराने के कार्य में बढोतरी हो सके।
उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिवान जिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज, डाक अधीक्षक सिवान, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दल के जिला स्तरीय अध्यक्ष / सचिव, सिवान जिला आदि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े