डीएम ने मतदान केंद्रों की सूची एवं प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार-विमर्श हेतु राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के क्रम में प्रस्तावित प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची एवं प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार-विमर्श हेतु मुकुल कुमार गुप्ता, भा०प्र०से०, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह – जिला पदाधिकारी, सिवान की अध्यक्षता में माननीय सांसद, माननीय सदस्य बिहार विधानसभा के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ सचिव/ प्रतिनिधियों/ सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विचार-विमर्श हेतु आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को समाहरणालय सभागार में बैठक की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह – जिला पदाधिकारी, सिवान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केंद्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्तिथि में सर्वप्रथम आस- पास के मतदान केंद्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल ना हो तो नए मतदान केंद्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह – जिला पदाधिकारी , सिवान ने बताया कि मतदान केंद्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है।
जानकारी दी गयी कि मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केंद्र कि 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केंद्र को पुलिस थानों, अस्पतालों, मंदिर , मस्जिद, इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए। जिला में पूर्व से मतदान केंद्रों की संख्या -2529 है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण 14 नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव है। पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों के ध्वस्त होने / जर्जर होने / चलंत मतदान केंद्र क्षेत्र में सरकारी भवन बन जाने के कारण कुल 16 भवन परिवर्तन का प्रस्ताव है। मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची पर दावा/ आपत्ति , आम निर्वाचक / राजनीतिक दलों के द्वारा विवरण के साथ दिनांक 19 -08 -2023 तक ज़िल निर्वाचन कार्यालय , सिवान में दिया गया था।
वर्तमान में विधान सभावार युक्तिकरण के पश्चात प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों की संख्या- 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में 01 एवं 110 – बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में 01 होने की जानकारी दी गई। जिले में कुल प्रस्तावित मतदान केंद्र संख्या 2531 हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान द्वारा बताया गया कि 19 अगस्त 2023 तक प्राप्त सभी दावा/आपत्ति पर संबंधित विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से जांच कराई गई है। इस संदर्भ में विमर्श के दौरान कुछ मामलों पर पुनः जांच कराने का अनुरोध जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह – जिला पदाधिकारी सिवान से माननीय विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य द्वारा किया गया।
अनुरोध को स्वीकार करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान ने पुनः जांच कर प्रतिवेदन संबंधित विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया। जांचोपरांत अंतिम रूप से प्रस्ताव भेजने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान से अनुरोध किया गया। प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार , पटना के कार्यालय को भेजा जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्त्ता सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सिवान, उप समाहर्त्ता भूमि सुधर सिवान सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल सिवान सदर / महराजगंज, माननीय सांसद, माननीय सदस्य बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव / प्रतिनिधि गण एवं आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में पकड़ा गया नक्सलियों के ‘विधायक जी’, काफी दिनों से तलाश रही थी पुलिस
पाकिस्तान के हनी ट्रैप में फंसा दरभंगा का बेटा, STF ने किया अरेस्ट तो मां का रो-रोकर बुरा हाल
जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्वे को लेकर विकास मित्रों को दी गयी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कश्मीर में चुनाव कब कराओगे, राज्य बनाने की क्या टाइम लाइन है?-सुप्रीम कोर्ट
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन
सिसवन की खबरें : चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा
खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त