डीएम ने गूगल मीट से की मीटिंग, चुनाव तैयारियों का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में तमाम पदाधिकारियों, विभिन्न कोषांगों के नोडल अफसरों और चुनाव कर्मियों की गूगल मीट के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी तत्परा से निभाएं।सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता नेहा ने एआरओ व सभी नोडल अधिकारियों की गूगल मीट से बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गये है वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करें। बैठक में उन्होंने स्वीप को लेकर निर्देश दिए कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक जरूरी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध हो।
वहां पर पीने का पानी, वॉशरूम, छाया, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें, पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको दूर कर लें। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार गुप्ता, मनरेगा पीओ राजेश कुमार सिंह, जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा,सीडीपीओ काजल किरण,एमओ तब्बू खातून, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर,बीसीओ जुबैर अहमद, कुमार चित्रांश,नागेंद्र मांझी, आशुतोष मिश्र, शिवशंकर चौधरी सहित अन्य अधिकारी व चुनाव कर्मी उपस्थित थेः
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में रोड नही तो वोट नहीं मामले में आया नया मोड़