डीएम ने फीता काटकर महादेवा मेले का किया उद्घाटन
लोधेश्वर महादेव का विधि विधान से किया जलाभिषेक
पंडाल में दीप प्रज्वलित कर महादेवा महोत्सव का किया आगाज
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर अगहनी महादेवा मेले का उद्घाटन किया।
10वीं वाहिनी पीएसी ब्रॉस बैंड ने देशभक्ति गाने की धुन पर डीएम का स्वागत किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं एनसीसी और स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा की।
मंदिर गर्भ गृह में वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चन कर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
बैंड बाजे की धुन पर प्रशासनिक अमले के साथ मंदिर से पैदल महादेवा महोत्सव पंडाल में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया।डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि महादेवा मंदिर प्रांगण में मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है प्रयास किया जा रहा है 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक दूर-दराज से आने वाले सभी श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम का आनंद ले।
डीएम ने महादेवा महोत्सव की चाक-चौबंद व्यवस्था देखकर एसडीम रामनगर पवन कुमार की तारीफ किया। बहार सुग़म संगीत प्रभाग ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभकिया।
सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर नि.वर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवार, रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, कानूनगो रजिस्ट्रार अनिल श्रीवास्तव,थाना प्रभारी रामनगर अजय त्रिपाठी, ग्राम प्रधान लोधौरा राजन तिवारी, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, नीरज सिंह, विवेक सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढे़
सूर्यनारायण मन्दिर प्रांगण में यज्ञ समिति का चुनाव संपन्न
सीवान की खबरें : दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं – केन बाबा
छपरा में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता
सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर
धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी
हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा
दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।