डीएम ने दीप प्रज्‍वलित कर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का किया शुभारंभ  

डीएम ने दीप प्रज्‍वलित कर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
*जिला के प्रतिभाशाली,कलाकार छात्र-छात्राओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रोशन करने हेतु जिला पदाधिकारी ने दिया शुभकामना संदेश*
आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का टाउन हॉल सिवान में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव 26 सितंबर से 28 सितंबर तक टाउन हॉल में मनाया जाएगा।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी एवं आगंतुक जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों का स्वागत पौधा एवं सिवान के चित्रण शैली से युक्त अंग वस्त्र से किया गया। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सिवान ने बताया कि सिवान का ऐतिहासिक चित्रण शैली विलुप्त होता जा रहा है। इसको बचाने एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास प्रारंभ किया गया है।
अपने उद्घाटन भाषण में जिला पदाधिकारी सिवान ने बताया कि राज्य सरकार सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण रखने एवं भविष्य के लिए संजोगकर रखने हेतु हर स्तर पर गंभीर प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत प्रत्येक साल जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पूरे राज्य में किया जाता है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के नैसर्गिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इन कार्यक्रमों के जरिए आगे आने का मौका मिले।
उन्होंने बताया कि बिहार संग्रहालय, एवं अन्य म्यूजियम के जरिए सरकार सांस्कृतिक विरासत को संभालकर कर रख रही है।ताकि वर्तमान पीढ़ी से लेकर आने वाली पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक विरासत के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। इसी क्रम में सरकार के द्वारा आधुनिक तकनीक से पटना में बापू टावर बनाए जाने की भी जानकारी दी गई। जहां समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक आधुनिक तकनीक एवं आर्किटेक्ट के जरिए देखने को मिलेगी। हाल में हुए शिक्षक बहाली में जिला के विद्यालयों में लगभग 200 से अधिक संगीत शिक्षकों की बहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभाशाली शिक्षकगण हैं। उनके जरिए सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विविध कला एवं संगीत में प्रवीण बनाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हाल में ही कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा जिले में टेराकोटा पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि वे विजेता बनकर राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रोशन करें। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आम्रपाली भवन जल्द ही जिला में प्रारंभ हो जाएगा।
जहां विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कला संस्कृति से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे भी कला के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करने की दिशा में प्रयास करें। उद्घाटन कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त सिवान,विशेष कार्य पदाधिकारी सिवान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सिवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान, जिला योजना पदाधिकारी सिवान, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सिवान के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी स्कूली बच्चें एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिला अभियान समिति की बैठक

पुलिस ने 12 घण्टों के अंदर चोरी के बाइक के साथ दो उच्चको को किया गिरफ्तार भेजा जेल

छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया

नहाने के दौरान दाहा नदी में डूबने से छात्र की मौत,मचा कोहराम

जैविक खेती कर सफलता की नई कहानी गढ़ रही हैं महिला किसान लालसा

Leave a Reply

error: Content is protected !!