हुसैनगंज आधार सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

हुसैनगंज आधार सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

समाजिक कार्यकर्ता ने लगाए कई आरोप

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के हुसैनगंज आधार सेंटर का डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने किया अचौक निरीक्षण ।  सामाजिक कार्यकर्ता अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को बताया की पुरे जिले में अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट नहीं किया जाता है, जो की निशुल्क है  के बदले कम्पनी बायोमैट्रिक अपडेट करने को बोलती है, जिससे निवासी को 100 रुपए देना पड़ता है और इसके बाद कम्पनी अलग से 30 रुपए की मांग करती है और इस तरह जिलावासियों को अवैध रूप से 100 से 150 रुपए तक देनी पड़ती है।

सेंटर पर कम्पनी नि:शुल्क फार्म नहीं उपलब्ध कराती है और कीट भी जो लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का पड़ता है, आपरेटर को स्वयं का रखना पड़ता है, इसके साथ कम्पनी के साथ काम करने के लिए अबैध रुप से 155,000 रूपए आपरेटर को देना पड़ा है। अबैध रुप से 30 रुपए प्रति डाटा नहीं देने पड़ कम्पनी कार्य से हटाने को बोलती है।

अमित कुमार सिंह ने बताया की जिले में अनेक ऐसे सेंटर संचालक है जो अबैध रुप से निजी दुकान पर आधार पंजीकरण करते हैं और वहां मनमाना वसुली करते हैं, वैसे संचालक तो कम्पनी को अवैध राशि दे सकते हैं लेकिन जो प्रखंड कार्यालय छोड़कर अन्य कहीं नहीं बनाते है, वो अवैध राशि देने में असमर्थ हैं, जिसके कारण कम्पनी उन्हें मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती है।

कम्पनी के गलत रवैया के कारण सरकार और आपरेटर की क्षवि समाज में गलत जाता है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और सामाधान का आश्वासन दिया। मौके पर बीडीओ  राकेश कुमार चौबे उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

समाजसेवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

….और….कथा के बाद…..!

Roshan Singh Sodhi: कौन हैं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने असित कुमार मोदी पर लगाया घिनौना आरोप

Sunny Deol की होने वाली बहू है बला सी खूबसूरत, बोल्ड फोटोज पर से नहीं हटेगी नजर, जानें पर्सनल लाइफ के बारे में

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!