*वाहन चेकिंग के वक्त परिवारवालों को परेशान न करें, ट्रिपलिंग चलने वाले नये उम्र के लड़कों पर रखें विशेष नजर*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार को वाराणसी ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के सभी क्लास वन पुलिस अफसरों और सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ये भी हिदायत दी कि आम जनमानस के साथ किसी भी दशा में दुर्व्यवहार न किया जाए, शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने थाने पर आने वाले पीड़ित फरियादादियों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये भी क्राइम मीटिंग में हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह इधर उधन न भटकाया जाए। उन्होंने महिला अपराध से संबंधित मामलों में तुरंत मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की हिदायत भी पुलिसकर्मियों को दी। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को ये भी ध्यान रखने के लिये कहा कि परिवार के साथ चलने वाले व्यक्तियों को परेशान न किया जाए तथा दो पहिया वाहनों पर नये उम्र के तीन लड़के व बिना नंबर के वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जाए। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि रंगदारी वाले प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जमीन या मकानों आदि पर अवैध रूप से कब्जा न हो इसके लिये भी प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अराजक, दबंग और गुण्डा माफिया किस्म में लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जाए। पुलिस कमिश्नर द्वारा हर चौकी प्रभारियों को 1-1 अपराधी को एक निश्चित समय अवधि में गिरफ्तार करने का टर्गेट दिया गया है। कमिश्नर ने पाक्सो के अभियोगे की प्रभावी पैरवी के लिये निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस उपायुक्त को 10, अपर पुलिस उपायुक्त को 7 और सहायक पुलिस आयुक्तों 5 अभियोगों में स्वयं द्वारा प्रभावी पैरवी करने के लिये कहा है। पुलिस कमिश्नर ने खुद भी पाक्सो एक्ट के 4 मामलों की स्वयं पैरवी करने की जिम्मेदारी ली है, जिससे पीड़ित को यथाशीघ्र न्याय मिल सके। पुलिस कमिश्नर ने अवैध शराब, अवैधर शस्त्र के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराने व पुलिस द्वारा स्वयं भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।पहली क्राइम मीटिंग में थाना मंडुआडीह क्षेत्र में हुई दो हत्या की घटना, थाना भेलूपुर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना व थाना लंका, कैंट, सारनाथ व लालपुर पांडेयपुर के पुराने लंबित मामलों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।