केमिकल वाला सिंदूर लगाने से कहीं झड़ न जाएं आपके बाल, घर पर बनाएं हर्बल सिंदूर

केमिकल वाला सिंदूर लगाने से कहीं झड़ न जाएं आपके बाल, घर पर बनाएं हर्बल सिंदूर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिंदू धर्म में सुहागन महिलाओं के लिए बताए गए सोलह श्रृंगार में सिंदूर का नाम सबसे पहले आता है। महिलाएं हर तीज-त्योहार पर माथे पर सिंदूर जरूर लगाती हैं। सनातन धर्म में सिंदूर को सुहानिगों का सौभाग्य माना  गया है। लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में लेड, सल्फेट जैसे कई घातक केमिकल्स मिलाए जाने की वजह से महिलाएं गंजेपन की शिकार हो रही हैं। इस तरह के सिंदूर का इस्तेमाल करने से बालों में खुजली होने के साथ संक्रमण फैलने का भी खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आपके बाल भी झड़ने लगे हैं या फिर आपके बालों में खुजली होती है, तो इस तरह के सिंदूर को लगाना बंद करें। आइए जानते हैं कैसे घर पर ही आप तैयार कर सकती हैं हर्बल सिंदूर।

हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री-
-हल्दी – 1 चम्मच
-चूना – आधा चम्मच
-गुलाबजल – आवश्यकता अनुसार
-गुलाब की पंखुड़ी – 10-15

हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका-
हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, हल्दी का एक चौथाई हिस्सा चूना, आवश्यकतानुसार गुलाबजल और गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। जब आप इन सभी चीजों को मिक्स करेंगे तो इसका रंग लाल हो जाएगा। ध्यान रहे कि आपका पेस्ट सूखने के बाद यह ऑरेंज कलर का हो जाएगा। पेस्ट को नम करने के लिए इसमें आपको गुलाबजल का इस्तेमाल करना होगा। इस सिंदूर को लगाने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको आपको हल्दी में चूने का इस्तेमाल कम करना है। सिंदूर में चूने की मात्रा अधिक होने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

 

यह भी पढ़े 

अपहरण केस की जांच में उठा ऑनलाइन सेक्स रैकेट से पर्दा

सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी 

मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की

हाजीपुर में नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ पड़ोसी ने किया गंदा काम, भीड़ ने जमकर पीटा 

पटना में एक अधिकारी रात में महिला प्रोफेसरों से करता है बात,  मामला सदन में उठा, होगी जाँच 

गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा,  प्राथमिकी दर्ज 

पटना में साथ पकड़े गए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की परिवार ने कराई शादी

Leave a Reply

error: Content is protected !!