कानून हाथ में न लें, सभी शिकायतों का होगा समाधान–रेल मंत्री.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। स्थिति को हाथ से निकलता देश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर छात्रों से भावुक अपील की है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो कानून को अपने हाथ में न लें। हम छात्रों द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
रेल मंत्री का छात्रों से निवेदन
प्रेस कान्फ्रेंस में छात्रों से निवेदन करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे आपकी संपत्ति है। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था को स्थापित करने का काम कर रही है। आप किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी आरआरबी अध्यक्षों को छात्रों की चिंताओं को सुनने, उन्हें संकलित करने और समिति को भेजने के लिए कहा गया है। इस संबंध में एक ईमेल आईडी भी निर्धारित की है। यह समिति देश के विभिन्न हिस्सों में जाएगी और छात्रों की शिकायतों को सुनेगी।
क्या है पूरा मामला?आपको बतादें छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 के घोषित परिणामों का विरोध कर रहे हैं। विरोध में उतरे छात्रों का दावा है कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में सिर्फ एक परीक्षा का जिक्र किया गया था। गौरतलब है कि, रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध के मद्देनजर गैर-तकनीकी श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के स्तर एक की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है, जो मंत्रालय को जांच रिपोर्ट देगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाकर बिहार में अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को और उग्र्र हो गया। दूसरे दिन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर एवं भभुआ में उनके उपद्रव से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। पटना, समस्तीपुर और छपरा में भी विरोध प्रदर्शन किए गए। सीतामढ़ी में तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया। नवादा में सर्वाधिक नुकसान की खबर है।
नवादा में पथराव और तोडफ़ोड़, जेनरेटर फूंका
नवादा में अभ्यर्थियों में शामिल कुछ उपद्रवियों ने किउल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन पर पथराव व तोडफ़ोड़ किया। करीब दो किमी तक रेल पटरी के पैैंड्रोल क्लिप को खोल दिया। इससे किउल-गया रेलखंड पर रेल परिचालन ठप है। ट्रैक मरम्मत के लिए खड़ी डायानमिक टेपिंग मशीन की बैट्री भी चोरी कर ली गई और जेनरेटर को फूंक दिया गया। आउटर सिग्नल व रेल फाटक को तोड़ दिया गया है।
वहां पहुंची दमकल व रेल थाने की पुलिस पर भी पथराव किया गया। पांच घंटे से ज्यादा देर तक बवाल चला। जिला और रेल पुलिस के कुछ जवान पथराव में घायल हुए हैं। वहीं अभ्यर्थियों की भीड़ ने सीतामढ़ी में पुलिस से झड़प के बाद पथराव किया। इसमें कई उपद्रवी, पुलिसकर्मी व डुमरा सीओ जख्मी हो गए। यहां पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने को हवाई फायरिंग की। आंदोलन करने वालों के रेलवे लाइन पर बैठने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
नवादा में दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी स्थिति को काबू करने में लगे रहे। मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने तीन लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं भगवानपुर में 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
पटना में गाड़ियों में तोडफ़ोड़
पटना के भिखना पहाड़ी में दोपहर के बाद अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया। पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने हंगामा किया और गाड़ियों में तोडफोड़ की। देर शाम तक बवाल जारी रहा। उधर, आरा में रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मंगलवार को मालगाड़ी ट्रेन को रोक कर तीन घंटे तक छात्रों ने बवाल काटा। देर शाम इंटरसिटी ट्रेन की महिला बोगी में आग लगा दी। अपराह्न करीब दो बजे से ही आक्रोशित परीक्षार्थी रेलवे ट्रैक पर उतर कर हंगामा कर रहे थे। पटना-डीडीयू रेलखंड पर रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। शाम करीब साढ़े चार बजे समझाने के दौरान पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया।
उपद्रवियों ने मालगाड़ी के इंजन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भगदड़ मच गई। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर भी रख दिया था। बक्सर में दो ट्रेनें रोकी गई। अलग-अलग स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें खड़ी हो गईं हैं। श्रमजीवी तथा दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस को सासाराम के रास्ते निकाला गया, जबकि हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को गया-डीडीयू के रास्ते बढ़ाया गया। पटना-कोटा एक्सप्रेस को छपरा ग्रामीण-वाराणसी के रास्ते तथा मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस को भी गया रूट से निकाला गया। मंगलवार की दोपहर 12.06 बजे से शाम 4.29 बजे तक आरा से डीडीयू जंक्शन तक परिचालन बाधित रहा।
बिहारशरीफ में सुबह ही शुरू हो गया हंगामा
बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह सात बजे से बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया। रेलवे ट्रैक पर पोल रख दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद छात्र मानें। छपरा में छपरा-थावे रेलखंड पर मशरक के राजापट्टी रेलवे फाटक पर प्रदर्शन किया। स्टेट हाईवे जाम होने से करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। समस्तीपुर में अभाविप व जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी छात्रों ने हंगामा किया। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक रोका और नारेबाजी की। भगवानपुर में भी 13019 बाघ एक्सप्रेस को आधे घंटे तक रोका और ट्रैक पर प्रदर्शन किया गया।
- यह भी पढ़े…..
- रघुनाथपुर में शान से फहराया गया झंडा‚ 73 वें गणतंत्र दिवस पर प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह ने दी सलामी
- सरकार को शराब बंदी की समीक्षा करनी चाहिए, जहरीली शराब पीने से गरीब असहाय मजदुरा लोग मर रहे है ः उदय नारायण चौधरी
- संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई महान समाजसेवी एवं शिक्षक नेता की तृतीय स्मृति दिवस
- सांप के उत्पाद से एक सप्ताह से गृह स्वामी घर छोड़ कर बाहर रहने को थे मजबूर