होलिका दहन पर करें ये 7 आसान उपाय , नौकरी-विवाह की समस्याएं होगी दूर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
आज 17 मार्च को होलिका दहन है. आज की रात होलिका की पूजा करते हैं और फिर होलिका में अग्नि प्रज्वलित करके होलिका दहन करते हैं. होलिका दहन को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक मानते हैं. होलिका दहन की रात कुछ ज्योतिष उपाय करके नौकरी, बिजनेस, विवाह आदि से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. होलिका दहन के बाद बची हुई राख या भस्म से भी जुड़े हुए कई उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं होलिका दहन से जुड़े हुए उपायों के बारे में.
होलिका दहन से जुड़े उपाय
1. आपको नई नौकरी चाहिए या फिर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको होलिका दहन के समय आग में उड़द की दाल के 5 दाने डालें. उसके बाद किसी गरीब या जरुरतमंद व्यक्ति को जूता और छाता दान करें. जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
2. जिन लोगों के विवाह में किसी प्रकार की देरी हो रही है, तो होलिका दहन के समय सुपारी, नारियल, काला तिल और उड़द दाल लेकर कन्या या पुत्र के सिर पर 7 बार घुमाएं. फिर उसे आग में डाल दें. आपको जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.
3. यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है या किसी ग्रह की पीड़ा से त्रस्त हैं, तो होलिका दहन की भस्म को शिव पूजा के समय शिवलिंग पर अर्पित करें. भगवान शिव आपकी पीड़ा को दूर करेंगे.
4. यदि आप बिजनेस में तरक्की करना चाहते हैं या करियर में कोई नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं, तो होलिका दहन को शाम के समय घर के मुख्यद्वार पर लाल या गुलाबी गुलाल से रंगोली बना लें. उस पर दो मुखी दीपक जलाएं.
5. परिवार के सुख और समृद्धि के लिए होलिका दहन के समय माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. उसके बाद होलिका की 7 बार परिक्रमा करें.
6. कहा जाता है कि बच्चों को सबसे जल्दी नजर लगता है. ऐसे में होलिका दहन के भस्म को लेकर बच्चे के सिर से 7 बार घुमाएं, फिर उसे मिट्टी में दबा दें. ऐसे करने से बच्चे से नकारात्मक दूर हो सकती है.
7. गृह क्लेश करे दूर करने के लिए भी होलिका दहन के भस्म का उपयोग होता है. इसे एक कपड़े में बांधकर घर के कोनों में रख दें.
यह भी पढ़े
पानापुर बीआरसी में शिक्षकों ने मनायी होली
Raghunathpur: मध्य विद्यालय पतार की गुड़िया व रंजन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
आपकी साधना का असर दिख रहा था, बस आप नहीं दिख रहे थे गुरुजी…..
टड़वा परसा की अनुप्रिया ने इंटर विज्ञान की परीक्षा बेहतर अंक से पास कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: गौरा कुवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु दुबे ने इंटर परीक्षा में किया जिला टॉप