Breaking

डॉक्टर ने दरोगा पर मारपीट-रंगदारी मांगने का लगाया आरोप:NMCH में चल रहा इलाज

डॉक्टर ने दरोगा पर मारपीट-रंगदारी मांगने का लगाया आरोप:NMCH में चल रहा इलाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रोहतास SP बोले- मामले की होगी निष्पक्ष जांच

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

रोहतास के संझौली प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ दरोगा के मारपीट का मामला सामने आने आया है। जिसमें घायल चिकित्सक का इलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहा है। मामले को लेकर पीड़ित ने पटना के आलमगंज थाना में प्राथमिकी करा आरोपी दरोगा के गिरफ्तारी की मांग की है मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी विनित कुमार ने निष्पक्ष जांच की बात कही है। वहीं आरोपी दरोगा को संझौली थाना से हटा कर अन्य जगह पर योगदान कराया जा रहा है।

 

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का लगाया आरोप पीड़ित चिकित्सक डॉ गौरव कुमार अभिषेक का आरोप है कि वह अपने अस्पताल के बाहर टहल रहे थे। तभी दरोगा शिवम कुमार बाइक पर आया और उससे अपने कमर का इलाज करने के लिए कहा। फिर बीस हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा,वहीं इनकार करने पर मारपीट करने लगा।इस क्रम में बचाने आए उनके चिकित्सक पिता के साथ भी मारपीट की गई। वहीं उनकी मां के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गोली-गलौज किया। फिर पेट्रोलिंग गाड़ी के हस्तक्षेप के बाद वह लौट गया। फिर थोड़ी देर बाद वह लौट कर आया, और डॉक्टर को अपने साथ पुलिस वैन में बिठाकर थाने ले गया।जहां कमरे में बंद कर पीटा। वहीं उच्च अधिकारियों के फोन आने के बाद उसे छोड़ा गया, तब वो पीएचसी में प्राथ​मिक चिकित्सा कराया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया आईएमए ने की आरोपी दरोगा गिरफ्तारी की मांग डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहार शाखा द्वारा आरोपी दरोगा के गिरफ्तारी की मांग की गई है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल सीआरपीसी एवं बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाए। आईएमए ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्रवाई ना होने पर पूरे राज्य की चिकित्सा सेवा और स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो सकती है। मामले की होगी निष्पक्ष जांच एसपी ने बताया कि संझौली थाना क्षेत्र में कल शाम एक पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय व्यक्ति के बीच हुए निजी विवाद की घटना में दोनों ओर से विरोधाभासी प्रकरण सामने लाया गया है। अंचल निरीक्षक बिक्रमगंज के द्वारा सूचना मिलते ही स्वयं जायजा लिया गया। इस संबंध में अब तक निजी स्थानीय व्यक्ति का आवेदन अप्राप्त है।घटना की जांच निष्पक्ष और वरीय स्तर पर कराए जाने के प्रति जिला पुलिस प्रतिबद्ध है। हर एक पहलू और हर एक पक्ष को सुना जाएगा। यह स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि उक्त पुलिस पदाधिकारी सादे लिबास में निजी कार्य के सिलसिले में बाजार गए हुए थे। जांच की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए उक्त पुलिस पदाधिकारी को संबंधित थाना से पृथक कर अन्य स्थल पर योगदान कराया गया है।

यह भी पढ़े

सारण पुलिस ने अवैध बालू कारोबार में संलग्न 68 वाहन जप्त कर विभिन्न थाने में की कार्रवाई

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सुलिस गेटों का किया निरीक्षण

23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी जाती है पुण्यतिथि

पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को डेरनी थाना से किया गिरफ्तार

निर्माणाधीन शौचालय की टंकी के अंदर  सैंट्रिंग खोलने उतरे  दो मजदूरों की मौत, एक रेफर

कला कीर्ति भवन में मनाई कबीर जयंती, कलाकारों ने सुनाई कबीर वाणी

50 लड़के व 50 लड़कियां कुरुक्षेत्र से प्रकृति और प्राकृतिक वनस्पति के अध्ययन के लिए रवाना हुए 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!