मशरक में अपनी ही इनोवा कार की लूट में फंसे डॉक्टर और चालक, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ के पास अपनी ही इनोवा कार की लूट के मामले में डॉक्टर और चालक पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई और दोनों को छपरा न्यायालय भेज दिया।
मामला में थाना पुलिस ने बताया कि सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के पथारडिह गांव निवासी डॉ महेन्द्र कुमार पिता परमा यादव ने अपनी इनोवा कार बी आर 01 पी जे 4869 को चन्देश्वर मोड़ के पास स्क्रारपियो सवार 4 हथियार बंद अपराधियों के द्वारा लूटने की शिकायत दर्ज कराई जिसमें इनोवा कार सिवान जिले के एम एच नगर हसनपुरा के कविपुर गांव निवासी में संतोष यादव पिता रंगलाल यादव के द्वारा चलाने की बात बताई गयी।
मौके पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू की तों घटनास्थल पर इस तरह की लूट की घटना की सत्यता नहीं होता देख पुलिस ने अनुसंधान में इलाके के सीसीटीवी कैमरे की जांच की और डॉक्टर के ही चालक से ही कड़ी पूछताछ की तों मामले का खुलासा हुआ। मामले में चालक के द्वारा बताएं जगह मोतीहारी जिले के छितौनी के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास से इनोवा कार को बरामद कर लिया और मामले में दोनों से कडाई से पूछताछ की तों चालक ने बताया कि इनोवा कार डाॅ महेंद्र कुमार के नाम से हैं उन्हीं के द्वारा इनोवा कार गायब कर लूटने का षड्यंत्र रचा गया जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर इंश्योरेंस से 25 लाख रुपए ले लिया जाता ।
मामले में पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी और पुलिस को गुमराह करने व थाना परिसर में हंगामा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली और छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में,कैसे?
नही थम रही है बाइक चोरी की घटनाएं
शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई, ट्रक पर लोड 6588.72 लीटर शराब बरामद