डॉक्टर दंपती ने किया पत्रकारों को सम्मानित, हुआ भोज का आयोजन
राजद नेत्री डॉ शाइका नाज और समाज सेवी डॉ अशरफ अली ने तमाम पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर और कलम-डायरी देकर सम्मानित किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पिटल रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के तत्वावधान में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर सीवान जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजक राजद नेत्री डॉ शाइका नाज और समाज सेवी डॉ अशरफ अली ने तमाम पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर और कलम-डायरी देकर सम्मानित किया। साथ ही, दही-चुड़ा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ अशोक प्रियंवद ने कहा कि साझी संस्कृति को जीवंत रखने में इस तरह के आयोजन का खासा महत्व है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक के लिए पत्रकार सम्मेलन जैसे कार्यक्रम का आयोजन सकारात्मक पहल है।इसके लिए समाजसेवी डॉ अशरफ अली और राजद नेत्री डॉ शाइका नाज की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों पीढ़ियों के पत्रकारों का एक जगह एकत्रित होना सुखद संयोग है।
वहीं राजद नेत्री डॉ शाइका नाज ने कहा कि सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है। समाज की दशा औल दिशा तय करने वाले कलम के सिपाहियों की गरिमामयी उपस्थिति से वे धन्य हो गयी हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी समाज की सच्ची तस्वीर पेश करना पत्रकारों की जिम्मेदारी होती है,जिसका ये बखूबी अंजाम देते हैं।
वहीं अपने उदगार में डॉ अशरफ अली ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारों की भूमिका समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सजग प्रहरी पत्रकार अपनी कलम से समाज को उसका वास्तविक चित्र प्रस्तुत करते हैं।
इस मौके पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों में प्रो डा अशोक प्रियंवद, अरविंद पांडेय, कैलाश कश्यप, डॉ राकेश तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ राजेश पांडेय, आनंद मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, सत्येंद्र पांडेय, निरंजन कुमार,सचिन कुमार, मृत्युंजय सिंह, फहीम खान,मो सादिक,मो राजा, मोनू कुमार सहित बड़हरिया और पचरुखी के विभिन्न मीडिया हाउस के पत्रकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नेयाज अहमद ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापित करते डॉ अशरफ अली ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमें समाज के प्रबुद्धवर्ग का अभिनंदन और सम्मान प्रदान करने का सुअवसर मिला है।
यह भी पढ़े
शराब मामले में DGP आरएस भट्टी ने की बड़ी कार्रवाई, दोषी SHO कुमार अमिताभ को किया बर्खास्त
रघुनाथपुर में बाईक की ठोकर से घायल रिटायर्ड शिक्षक की ईलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर क्या विवाद है?
गुरु गोविन्द सिंह: शौर्य, शुचिता तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक।
क्या कांग्रेस की तुष्टिकरण सोमनाथ से अयोध्या तक जारी है?
क्या है चाबहार परियोजना? जिसे भारत और ईरान द्वारा विकसित किया जा रहा है।