कुशीनगर में हुए सड़क दुर्घटना में डॉक्टर पिता, शिक्षक पुत्र की मौत, रघुनाथपुर में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र में गोरखपुर जाने वाली हाइवे सड़क पर बुधवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी ग्रामीण डॉक्टर लव कुमार चौहान,उम्र तकरीबन 56 वर्ष और BPSC शिक्षक नीतीश भारद्वाज,उम्र तकरीबन 28 वर्ष की मौत होने से समूचे गांव में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नीतीश भारद्वाज गोपालगंज जिले के हथुआ ब्लॉक क्षेत्र के किसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. एक बाईक पर अपने पिता को बिठाकर यूपी के गोरखपुर इलाज कराने ले जा रहे थे. हाइवे पर एक कार ने इनके बाईक में पीछे से जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे पिता पुत्र दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लव कुमार चौहान को नीतीश सहित तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है जबकि पुत्र नीतीश को एक पुत्र व दो पुत्री है। मृतकों के घर से रोने,चीखने चिल्लाने की आवाज सुन मौजूद सभी रोते नजर आ रहे थे।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मृत शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।
घटनास्थल पर पहुंचे रघुनाथपुर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष नरेश मद्देशिया सहित अन्य ने शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने का शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किये।
यह भी पढ़े
पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष ने एक साथ देखी पंजाब विधान सभा की कार्यवाही
एकादशी से लेकर अमावस तक लाखों श्रद्घालू पंहुचेंगे चेत्र चौदस मेले में : धुम्मन सिंह किरमच