पटना सिटी में डॉक्टर से छिनतई…2 अपराधी गिरफ्तार
लूटी गई चेन बरामद, मॉर्निंग वॉक के समय दिया था वारदात को अंजाम
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना सिटी के खाजेकला पुलिस ने डॉक्टर से चेन छिनतई मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान आशीष कुमार और हर्ष कुमार के तौर पर हुई है। मामला सामने आते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल अपराधियों को लूटी गई चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला 4 अगस्त रविवार को मच्छरहट्टा गली में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गुलवाड़ा से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए थे।
पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। क्या दिख रहा है CCTV फुटेज में CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स चेहरे पर मास्क लगा, छाता लगाकर रास्ते से गुजर रहा है। सामने से त्रिलोकी प्रसाद आ रहे हैं। इसी दौरान बदमाश ने डॉ. त्रिलोकी के गले से सोने की चेन झपट लेता है।
डॉक्टर, शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा करने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं सके। उन्होंने बताया था कि इससे पहले उनके आने-जाने के रास्ते की रेकी की गई थी।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 42 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
घर में घुस कर चोरों ने आभूषण समेत हजारों रुपये मूल्य की सम्पति चुरा ली
अपराधियों ने सत्ता पक्ष के जदयू नेता की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश
हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी
भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु
चीन एवं पाक ने जो साजिश रची, वह कैसे सफल हो गयी?
पीएम मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें -उद्धव ठाकरे