चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कुष्ठ रोगियों की सेवा करने का संकल्प
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने पुण्यतिथि को सेवा संकल्प दिवस के रूप मनाया व कुष्ठ रोगियों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग ने पुण्यतिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया।
इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रैली निकाल मानव सेवा के संकल्प को दुहराया। कुष्ठ रोगियों के प्रति छुआछूत व भेदभाव नहीं करने व उनके इलाज में हर संभव मदद करने की शपथ ली। मौके पर चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि कुष्ठ रोग में छुआछूत से कोई लेना देना नहीं है।
यह बैक्टेरिया के जरिए फैलता है। यह अब लाइलाज नहीं है। इलाज होने पर यह पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। इलाज सही समय पर न करवाने से ही दिव्यांगता का भी भय रहता है। जबकि दिव्यांगता को ठीक करने के लिए ऑपरेशन करना पड़ता है। पूरे राज्य से आने वाले मरीजों का ऑपरेशन यहां निशुल्क किया जाता है।
मौके पर डॉ मंनोरंजन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,संजय कुमार, रुपेश तिवारी, अरूण सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
बड़कागांव की उपेक्षित सड़कें होगी पीसीसी, श्मशानघाट की होगी घेराबंदी
Raghunathpur:रविवार को भी चला बकाया बिजली बिल वसूली एवं कनेक्शन काटो अभियान
भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह किसी भी देश को खोखला बना देता है-पीएम मोदी.