बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे

बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल में शुक्रवार को डॉ अशरफ अली को सम्मानित किया गया। साथ ही, डॉ अशरफ अली ने अपने शुभचिंतकों की इच्छा के अनुसार केक काटकर डॉक्टर्स डे सिलेब्रिट किया।

विदित हो कि हर वर्ष एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के नाम से भी जानते है। डॉक्टर की भूमिका हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। पूरे विश्व में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन पृथ्वी पर हर कोई तो भगवान नहीं बन सकता है। जीना-मरना तो प्रकृति के हाथ में है। इसीलिए ईश्वर ने भगवान के रुप में डॉक्टर को पृथ्वी पर भेजा है।

शुभचिंतकों ने कोरोना काल डॉ अशरफ अली के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उस दौरान डॉ अली खुद टॉयफायड से ग्रसित थे और उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था।बावजूद इसके उन्होंने घुम-घुमकर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया। साथ ही,कोरोना संक्रमण जब सबसे ज्यादा था तो उन्होंने दर्जनों कोरोना पीड़ितों की जान बचायी।

जिस वक्त कोरोना के संक्रमण के भय अधिकतर डॉक्टरों अपना क्लिनिक बंद कर रखा , उस वक्त भी उन्होंने अपना क्लीनिक बंद नहीं किया।इस मौके पर रुस्तम अली, हरिओम गिरि, सुशांत कुमार कुशवाहा, रजनीश रंजन, अजित कुमार, टुनटुन यादव,आमिर आजम, मो मर्शीद, राजेंद्र कुमार, नौशाद अहमद, मो सद्दाम सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीबीआई के बड़हरिया मेन ब्रांच में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस

पंचदेवरी में राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य व सचिव पर केस

  राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पंचायत शिक्षक के नियोजन रद्द करने का आदेश दिया

 तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार मां को पुलिस ने सिवान से किया बरामद

 तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार मां को पुलिस ने सिवान से किया बरामद

वीएम उच्‍च विद्यायालय  सह इंटर काॅलेज  में एनसीसी के 100 कैडटों का हुआ  भर्ती 

अमरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु का जत्था हुआ रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!