*रामनगर पशु चिकित्सालय में कुत्ते की सुई लगाने का चार्ज लेते हैं डाक्टर एक सौ पच्चास रुपये*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / रामनगर मोदी के संसदीय क्षेत्र में और योगी के राज्य में हर सरकारी विभाग का व्यवसायी करण हो गया है इसीलिए आजकल पशु अस्पताल के डॉक्टर भी एक कुत्ते की सुई लगाने का चार्ज डेढ़ सौ रुपये लेने लगें हैं।
क्योंकि कोई भी व्यक्ति यदि उनके यहां अपने किसी पशु को लेकर जाता है तो या उस अस्पताल के डॉक्टर उसे बाहर से इंजेक्शन लाने को कहतें हैं या फ़िर पैसे दे देने पर हॉस्पिटल में ही वह इंजेक्शन उपलब्ध हो जाता है।ताजा घटना अभी दो तीन का ही है एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को लेकर गया था इंजेक्शन लगवाने के लिए तो उस समय वहाँ मौजूद पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अजय सिंह ने उस व्यक्ति को बाहर से इंजेक्शन लाने को बोले थे।जब वह व्यक्ति लाने में असमर्थता जताई तो वहां मौजूद डॉ ने बोला कि ठीक है डेढ़ सौ रुपये तुम यहीं जमा कर दो तुम्हें इंजेक्शन मिल जायेगा।डॉ के ये कहने उस व्यक्ति ने डेढ़ सौ रुपये तत्काल अपनी जेब से निकाल कर दे दिए तो थोड़ी मिनट में वो इंजेक्शन पशु अस्पताल में ही उपलब्ध हो गया।इससे तो ये यही लगता है कि लगता है कि अब सरकारी अस्पताल भी अब निजीकरण हो चला है।