गार्ड को चकमा दे 20 करोड़ लेकर रफ्फूचक्‍कर हुआ कैश वैन का  ड्राइवर 

गार्ड को चकमा दे 20 करोड़ लेकर रफ्फूचक्‍कर हुआ कैश वैन का  ड्राइवर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पाकिस्तान के कराची में एक व्यक्ति कथित तौर पर उस वैन को लेकर फरार हो गया, जिसमें 20 करोड़ रुपये नकद थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वैन का सुरक्षा गार्ड जब नकद जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुंदरीगर रोड पर ‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ की इमारत के अंदर गया तो सुरक्षा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक हुसैन शाह वैन लेकर फरार हो गया।

‘कैश ट्रांजेक्शन कंपनी’ के क्षेत्रीय संचालन प्रबंधक ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। चुंदरीगर रोड पाकिस्तान का वित्तीय केन्द्र है, जहां केन्द्रीय बैंक और अन्य कई बैंक स्थित हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह एक असमान्य मामला है। यह घटना नौ अगस्त को दिन-दहाड़े हुई। हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रह हैं, क्योंकि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई।’

वैन में ले जाई जा रही थी बैंक की नकदी

विशेष जांच अधिकारी (एसआईओ) चौधरी तारिक ने कहा कि मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है और चालक को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। तारिक ने कहा, ‘सुरक्षा कम्पनी की एक वैन में केन्द्रीय बैंक की नकदी ले जाई जा रही थी और सुरक्षा गार्ड मुहम्मद सलीम के अनुसार, वह नकदी हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक के अंदर गया था। जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि वैन वहां नहीं थी। उसने चालक को फोन किया तो उसने कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, क्योंकि वह किसी जरूरी काम से गया है।’

उन्होंने बताया कि गार्ड के दोबारा फोन करने पर चालक का फोन बंद आया। वैन कुछ किलोमीटर दूर बरामद हुई, लेकिन उसमें नकद नहीं था। नकद के अलावा वैन से हथियार, एक कैमरा और डीवीआर भी गायब है।

यह भी पढ़े

गोपालगंज के थावे मंदिर की सुरक्षा में तैनात BMP जवान की हत्या मामले की टीम करेगी जाँच 

हाथी दिवस मनाने की कैसे हुई शुरुआत और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

22 साल बाद भिक्षा मांगने पहुंचा जोगी, देखते ही महिला बोली इतने दिन कहां थे आप

सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!