डोमिनिका देश PM मोदी को देगा अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना काल में मदद करने पर मिला सम्मान
19 से 21 नवंबर के बीच मिलेगा सम्मान
भारत ने भेजी थी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन
बयान में यह भी कहा गया है कि फरवरी 2021 में पीएम मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें प्रदान कीं और यह एक उदार उपहार था जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को समर्थन बढ़ाने में सक्षम बनाया।
प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया है कि यह पुरस्कार डोमिनिका के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी रहे हैं, खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में।
पीएम मोदी ने दिया खास मैसेज
प्रधानमंत्री रूजवेल्ट ने आगे कहा कि हम भारत के साथ इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति और लचीलेपन के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। बयान में रेखांकित किया गया कि पुरस्कार की पेशकश स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया और इन मुद्दों के समाधान में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई है।
- यह भी पढ़े………..
- सीवान डीएम खेत में पहुंच अपने हाथों से किया धान की कटाई
- सरकारी व निजी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस