चिंता मत कीजिए, सब ठीक है- सीएम नीतीश कुमार

चिंता मत कीजिए, सब ठीक है- सीएम नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली से पटना लौटे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सीएम ने आज फिर वही बातें दोहराई जो उन्होंने बुधवार को दिल्ली में कही थी. सीएम ने कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सब ठीक है. हमने सभी से बात की है.

12 फरवरी को नई सरकार के विश्वास मत प्राप्त करने को लेकर कहा है कि सब कुछ ठीक है. सारी बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि चिंता मत करिये, सब ठीक है, सब बहुत अच्छा है. हम तो रात-दिन काम करने वाले ही रहे हैं, रात-दिन काम करेंगे. इंडिया गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल होने संबंधी तथ्यों का इशारों में जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां थे, अब वहीं हैं. बीच में दो बार इधर-उधर हुये थे.

दिल्ली में सभी चर्चा अच्छी रही : सीएम नीतीश

दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में किसी विशेष पैकेज का मुद्दा उठाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि बिहार के विकास का 2005 से काम कर रहे हैं. तब से लगातार काम हो रहा है. उसके लिए चिंता की कोई जरूरत नहीं है. अपने दो दिवसीय नई दिल्ली यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लिये बिना कहा कि उन लोगों से भी सारी बातचीत हो चुकी है. पार्टी के अपने साथियों से भी सब बात हो चुकी है. सभी बातचीत अच्छी रही.

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर जाकर नीतीश कुमार ने मुलाकात की और भारत रत्न से सम्मानित होने पर बधाई दी.

दिल्ली में आडवाणी से मिले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से जाकर मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी साथ हुई थी. इस मुलाकात को जदयू नेताओं ने औपचारिक बताया था. लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग से जुड़ी बातचीत के चर्चा को उन्होंने गलत करार दिया था.

वहीं गुरुवार को लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने पर बधाई देने मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित उनके आवास पर जाकर नीतीश कुमार ने मुलाकात की और लाल कृष्ण आडवाणी से उनका कुशलक्षेम भी जाना.

भारत रत्न सम्मान को लेकर दी थी बधाई

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी को हाल में ही भारत रत्न देने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी थी. सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की थी.

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में पुराने दिनों को याद किया था. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में लाल कृष्ण आडवाणी के सानिध्य में काम करने के अनुभव को साझा करते हुए नीतीश कुमार ने लिखा था कि आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!