बिहार में डबल मर्डर, घर में घुसकर देवर-भाभी की गोली मारकर हत्या

बिहार में डबल मर्डर, घर में घुसकर देवर-भाभी की गोली मारकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

बिहार में मुंगेर जिले के नयारामनगर थानाक्षेत्र के कंतपुर में मंगलवार की रात बदमाशों घर में घुसकर अलग-अलग कमरे में सो रहे देवर-भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को सिर में गोली मारी गई है। बुधवार की सुबह घरवालों ने जब दोनों को मृत पाया तो पुलिस को जानकारी दी। एसडीपीओ नंदजी प्रसाद एवं नयारामनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतकों में देवर मनीष कुमार (30 वर्ष)एवं उसकी भाभी राशि वारसी (35 वर्ष) शामिल हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो घरवालों ने बताया कि मनीष गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था, जबकि राशि वारसी पटना में पुलिस अधिकारी के पद पर थी एवं एक सप्ताह पहले आई थी। उसका पति मनोज कुमार मध्य प्रदेश में एक धागा फैक्ट्री में काम करता है और वहीं रहता है। महिला के कमरे से कई तस्वीरें बरामद की गयी जिसमें वह पुलिस की वर्दी में थी। पुलिस अनुसंधान में अबतक महिला के पुलिस में होने की पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है।

घरवालों ने बताया कि रात करीब एक बजे गोली चलने की आवाज आई। कमरे से बाहर आये तो लगा गोली कहीं बाहर चली है। इसके बाद हमलोग सो गये। सुबह होने पर मनीष एवं राशि वारसी को अलग-अलग कमरे में मृत पाया। घर वालों का बयान अलग-अलग आने से पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है। मृतक के दो भाइयों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

घर के अंदर गोली मारकर दो की हत्या के बावजूद परिजनों को सुबह में जानकारी होना, इस बिंदु के साथ ही दोनों के कमरे का दरवाजा खुला रहना आदि बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक मनीष की मां सीता देवी ने बताया कि राशि वारसी की 11 वर्षीय बेटी आरुषि उनके पास सोती है और दो वर्ष का बेटा राशि के पास सोता था।

मंगलवार की रात राशि वारसी से मिलने एक आदमी आया था। वह लोग खाना खा रहे थे तो मैं सोने चली गई। रात करीब एक बजे गोली चलने की आवाज पर कमरे से बाहर आयी तो कुछ पता नहीं चला तो फिर सोने चली गई। मृतक मनीष कुमार की पत्नी मायके में है। राशि वारसी पटना में रहती है। एक सप्ताह पहले तीज करने आई थी।

घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना

सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की रायपुरा पंचायत स्थित रघुनी हॉल्ट से पश्चिम बाबा रघुनी स्थान में देर रात एक युवक (28) को घर से बुलाकर गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक युवक की पहचान महखड़ पंचायत के महखड़ गोठ निवासी स्व. शिवजी यादव के पुत्र पुंजित यादव के रूप में हुई है।

रविवार सुबह रघनी स्थान फूल तोड़ने गए बच्चों ने खून से लथपथ शव को देखने के बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी। बकाया रुपए मांगे जाने पर हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक और उसके साथियों पर मृतक के बड़े भाई ने लगाया है। युवक को सात से आठ गोलियां मारे जाने की बात कही जा रही है।

हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह छह बजे ही सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग को हुसैनचक के पास जाम कर आगजनी की। इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आक्रोशित लोग तत्काल आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, बीडीओ डॉ अमित कुमार सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग एसपी लिपि सिंह को बुलाने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।

एसडीओ अनीशा सिंह के निर्देश पर बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। डीएसपी और प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी ने एसपी से फोन पर मृतक के परिजनों की बात करायी। एसपी से 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!