पूर्णिया में डबल मर्डर, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी गोलियां, दादा-पोता की मौके पर हुई मौत

पूर्णिया में डबल मर्डर, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी गोलियां, दादा-पोता की मौके पर हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्णिया जिला में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है. ताजा मामला बड़हड़ा कोठी थाना के भतसारा पंचायत के कलमबाग गांव का है जहां घर के दरवाजे पर सोए दादा और पोता की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या का आरोप मृतक के बड़े बेटे अशोक मंडल पर लगा है. घटना की वजह जमीनी विवाद और आपसी रंजिश बताई जा रही है.

मृतक के छोटा पुत्र अखिलेश मंडल और पत्नी शारदा देवी की मानें तो चतुरी मंडल और उसका पोता मनीष कुमार घर के दरवाजे पर रोज की तरह ही सोये थे. इसी बीच रात में बाइक सवार तीन अपराधी घर में घुसे और सोये अवस्था में ही दादा और पोता को गोली मार दिया जिस कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.गोली की आवाज सुनकर घरवाले जगे लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. घरवालों ने बताया कि एक माह पहले 8 कट्ठा जमीन को लेकर मृतक चतुरी मंडल और उनका बड़ा बेटा अशोक मंडल के बीच झगड़ा हुआ था.

उस समय उन्होंने धमकी भी दी थी. अशोक मंडल ने ही साजिश के तहत उनके पिता चतुरी मंडल और बेटा मनीष कुमार की गोली मरवाकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही बड़हरा थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद,धमदाहा एसडीपीओ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने कहा कि प्रथम दृष्टिया आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. हत्या का आरोप बेटा पर ही लग रहा है.

फिलहाल धमदाहा एसडीपीओ, थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. बडहरा कोठी के थाना प्रभारी विकास आजाद में बताया कि घटना के पीछे जमीनी विवाद ही वजह है. अभी परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद ही कुछ खुलासा होगा.उन्होंने बताया कि सोये अवस्था में चतुरी मंडल और उनके पोता को अपराधियों ने गोली मारी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

सीवान के मुखिया के द्वारा जानलेवा हमले से गुस्साए कृषि कर्मियों ने किया काम ठप

सड़क पर ही धू-धू कर जलने लगा स्कूल वैन, बड़ा हादसा टला

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत

क्या पश्चिम बंगाल में बाल विवाह में वृद्धि हो रही है?

अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसले का क्या मतलब है?

भारत में दिव्यांगों के लिये संवैधानिक ढाँचा और उनके सशक्तिकरण के लिये पहल

Leave a Reply

error: Content is protected !!