दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाया
मामला नौतन थाना के सिमरिया गांव का
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नौतन थाना के सिमरिया गांव में दहेज लोभियों ने एक नव विवाहता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया। इस संबंध में मृत नव विवाहिता के भाई मैरवा थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी आदित्य कुमार सिंह ने नौतन थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा कि सिमरिया गांव निवासी शुभनारायण राय के पुृ सुरेन्द्र राय के साथ उसकी बहन बेबी कुमारी की शादी जून 2018 में उपहार स्वरूप लाखों रूपये मूल्य के सामान और नगद दे हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के पति सुरेन्द्र राय, ससुर शुभनारायण राय, मृत्युंजय राय, सुमित राय, वंदन कुमारी, विकेश राय, नेहा कुमारी, चचेरी सांंस श्रीराम राय की पत्नी, अमित कुमार, ने दहेज में दस लाख रूपया और बुलेट मोटरसाइकिल के लिए प्रताडि़त करने लगे।
उसने कहा है कि उसकी बहन मोबाईल पर बताती थी। हालांकि उन लोगों के साथ बैठकर बातचीत हुई और इस मामले की सुलह भी हुआ कि आगे वे मांग नहीं करेंगे, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद मेरी बिहन को प्रताडि़त करने लगे। इसी क्रम में 31 अगस्त 23 को सूचना मिली की मेरी बहन की हत्या कर शव को जला दिये। मेरी बहन की दूधमुही एक साल की बच्ची है। पीडि़त ने आवेदन देकर उक्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाया है।
इस संबंध में नौतन थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
संसद का विशेष सत्र : ये घबराहट का संकेत-राहुल गांधी
काशी में कल धूमधाम से मनाया जायेगा शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस
Article 370: केंद्र जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव करने को तैयार
मध्य विद्यालय सिपारा में राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन
गौरा थाना पुलिस ने लूट व चोरी की घटना का किया उद्भेदन