हत्या मामले में दर्जन भर आरोपित, एक को भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिरकटही टोला हथौड़ा गाँव में 21 जून को एक ही जाति के दो पक्षों में ज़मीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के दर्जनों व्यक्ति एक गुट बना कर दुसरे पक्ष के गोपाल राम के सिर पर कुदाल से जान लेवा हमला कर दिये थे ! वहीं उसके पुत्र परमा राम को लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से जख़्मी कर दिए थे !
घायलावस्था में गोपाल राम को ईलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया था वहां ईलाज के दौरान 27 जून को घायल गोपाल राम की मौत हो गई थी इस संदर्भ में मृतक की पत्नी कुलवंती देवी ने हुसैनगंज थाना में आवेदन देते हुए 13 लोगों को आरोपित करते हुए नामजद की है थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर 13 लोगों को हत्यारोपित किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गुरुवार की रात एक आरोपित किशनाथ राम को आंदर थाना के भवराजपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर शुक्रवार को सीवान जेल भेज दिया गया अन्य सभी आरोपियों में सुरेश राम, लालबहादुर राम, श्यामदेव राम, लालदेव राम, संदीप राम, राजू राम,लालबाबू राम,रिझु राम, सूरज कुमार, सोनू कुमार,पुनीत कुमार व धनंजय राम को गिरफ़्तार करने लिए थाने की पुलिस छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
तनवीर आलम हुए रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष-आज करेंगे ज्वाइन
रघुनाथपुर से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ग्यारह सदस्यीय भक्तों का जत्था हुआ रवाना
20 हजार रुपये घूस लेते अंचल कर्मी अजीत को निगरानी ने धड़ दबोचा
सीआई महाबीर मांझी को सेवा निवृति के दिन समारोह आयोजित दी गयी विदाई
रघुनाथपुर में विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पति सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कश्मीर के पुलवामा में दो मजदूरों का शव पहुंचा रघुनाथपुर, उपस्थित लोगों के आंखों से निकला आंसू