युवा क्रांति रोटी बैंक की स्थापना दिवस पर दर्जनों रक्तवीरों ने किया रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
युवा क्रांति रोटी बैंक का छठे वार्षिकोत्सव पर रक्त दान शिविर का आयोजन बल्ड बैंक छपरा में किया गया रक्तदाता अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने कहा कि रक्तदान जैसा महादान कोई दूसरा दान नहीं है।
माैके पर संस्थापक ई. विजय राज द्वारा दर्जनों रक्तविकारों से रक्तदान करवाए गए । उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल व सीमा जयसवाल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।
खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। युवा क्रांति संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि एक यूनिट रक्त से किसी की जान बचाया जा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।
मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी ने कहा कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।
मौके पर अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल सदस्य निशांत गुप्ता, ओम शरण, संदीप मनमन, सौरव श्रीवास्तव,विवेक चौहान, अभिषेक सारण नर्सरी,संतोष सिंह, रवि लड्डू, पिंटू,तारिक अनवर, बंटी तिवारी,जाहिद इकबाल, मोइन अहमद, रंजन गुप्ता, इत्यादि उपस्थित रहें
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सीएसपी लूटकांड में शामिल लुटेरों का फोटो और वीडियो हुआ वायरल.शिनाख्त में जुटी पुलिस
बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, चोरी की पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार
पत्नी के अवैध संबंध ने चलवायी युवक पर गोली, सउदी अरब में रची गयी थी हत्या की साजिश
बिहार में दस दिन पहले लव मैरिज, 11वें दिन मारी गोली
छपरा में नाबालिग बच्ची से नाबालिग रिश्तेदार ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा