जनता दरबार में दर्जनभर मामलों का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में शनिवार को जनता के छोटे-मोटे मामले और विवाद के निपटारे को लेकर आयोजित जनता दरबार में अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने दर्जनभर विवादों का निपटारा किया। जिसमें भूमि विवाद से संबंधित वादों को वादी व प्रतिवादी के बीच आपसी सुनवाई की गई।मौके पर अंचलाधिकारी ने वादों के दोनों पक्षों के कागजातों के अवलोकन करने और दोनों पक्षों के वादों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों को आगामी दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार में साक्ष्य के रूप में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आयोजित जनता दरबार में जिन मामलों में सुनवाई कर निष्पादन किया गया उनमें तेतहली,नूराहाता, बाजार सुरहियां, रामपुर सहित अन्य गांवों के मामलों का निष्पादन किया गया। इस मौके पर सीओ अनिल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, अंचल के प्रधान लिपिक मुश्ताक अहमद, एएसआई मो सैयद हसन सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?
दस मिनट में लूट लिया बैंक, समस्तीपुर में BOI से 16.76 लाख रुपये की लूट.
एक तैरते हुए गांव की तरह है देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘विक्रांत’