मंगोलपुर में समाजसेवी छठु तिवारी की पुण्यतिथि पर दर्जनों गणमान्य पुष्पांजलि अर्पित किया
# उमेश मिश्र की रामायण मंडली ने सुंदर कांड का गायन किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के मंगला पुर गांव में जेपी सेनानी व पूर्व मुखिया ललन देव तिवारी के छोटे भाई समाजसेवी स्व. छठु तिवारी की पुण्यतिथि में सैकड़ों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
स्व. छठु तिवारी के आत्मा की शांति के लिए पुत्र नितेश तिवारी व रितेश तिवारी ने सुंदर कांड का गायन पाठ का आयोजन किया। सुंदर कांड का पाठ रामायण मंडली उमेश मिश्र व तूफान तिवारी की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे।
मौके पर उपस्थित लोगों ने मृतक स्वर्गीय छठु तिवारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बताते चले कि स्व. तिवारी की मृत्यु पिछले साल करोना के कारण हो गई थी। वे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ कर स्वर्ग को पधार गये ।
मौके पर बड़े भाई जेपी सेनानी व पूर्व मुखिया ललन देव तिवारी, पूर्व शिक्षक मणदेव तिवारी, माधोपुर के पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, नितेश तिवारी, रितेश तिवारी, राजेश तिवारी, अमरेंद्र तिवारी, नवीन तिवारी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाई गई है : संतोष कुमार निराला
नोएडा से बृजेश का शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम
दाखिल खरिज होने में पांच माह लगने पर जांच अधिकारी ने जताया कार्य प्रणाली पर असंतोष
प्रारब्ध की बात, राघव की याद कर छलक आए श्री राजन जी महाराज के नयन
वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच
बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण