बड़हरिया में दर्जनों किसानों को नहीं मिला डीएपी खाद, वैरंग लौटना पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बिस्कोमान भवन में शनिवार की अलसुबह 4 बजे से किसानों के लाइन में खड़े होने के बावजूद डीएपी खाद नहीं मिली।किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि दोपहर 12 बजे के बाद पता चला कि स्टॉक में डीएपी खाद नहीं है। नतीजतन किसानों को बेगैर डीएपी खाद के बैरंग घर लौटना पड़ा।
किसानों का आरोप है कि वे तीन दिनों से प्रतिदिन लाइन में खड़े हो रहे हैं और जब उनकी बारी आती है तो डीएपी खाद खत्म हो जाती है। किसानों का आरोप है कि रसूखदारों को तो खाद मिल जाती है। लेकिन कमजोर किसानों को डीएपी खाद नही मिल पाती है। किसानों ने आरोप लगाया कि अभी भी बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारे दुकानदार हैं, जिनकी खाद-बीज भंडार पर डीएपी खाद मौजूद है।।
लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा 1310 रुपये की जगह 15 सौ रुपये से 16 सौ रुपये लिया जा रहा है। बड़हरिया प्रखंड के किसान के रेयाजुद्दीन, रहीमुद्दीन अहमद, सुल्तान अहमद, रहीमउल्लाह, प्रमोद कुमार (भलुवाड़ा), रामाशंकर भगत (पट्टी भलुआं) रामलखन साह (पहाड़पुर), उमेंद्र साह (रसूलपुर), राममनोहर सिंह(भलुआड़ा), अनवर हुसैन (पकड़ी सुल्तान), दिनेश कुमार (पकड़ी सुल्तान) सहित अन्य किसानों दिनभर लाइन में लगने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिलाने का आरोप लगाया।
इस संबंध में बिस्कोमान प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने किसानों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि स्टॉक में खाद रहने पर सभी किसानों को खाद दी जाती है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जिले के दो बेटियां सीनियर नेशनल हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ रवाना
एमआर से लूटकांड मामले में अपराधियो के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस किया बरामद
बारात में चल रहे आर्केष्ट्रा में फराईशी गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट में नौ घायल
नशामुक्ति दिवस पर गड़खा में छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी