मंगोलापुर गांव में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया

मंगोलापुर गांव में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

# विद्वान उमेश तिवारी के हाथों से सम्मान पा कर अपने आप को गौरवान्वित हुए सभी प्रतिनिधि

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर ⁄ छपरा (बिहार):

सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के मंगोलापुर गांव में बुधवार को विद्वान पंडित श्री उमेश तिवारी के द्वार पर नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का सम्मान सह अभिनन्दन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राधेश्याम पाण्डेय के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ।

सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से श्री श्री बाबा दामोदर दास जी महाराज, प्रखंड प्रमुख जलालपुर उपेंद्र कुमार सुमन , नवादा मुखिया सह बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष   विष्णु राय ,किशुनपुर के मुखिया श्रीमती रामावती देवी ,विशुनपुरा के मुखिया श्रीमती अनीता देवी,भटकेशरी के मुखिया श्रीमती पुष्पा देवी ,

विशुनपुरा के बीडीसी राजन तिवारी आदि को पंडित उमेश तिवारी ने शाॅल डायरी और फूलों के माला के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस पुनीत अवसर पर शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश मिश्रा, साहित्य के क्षेत्र में सामाजिक लेखक , कवि सह शिक्षक बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू) , सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, भटकेशरी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति प्रभात

कुमार पाण्डेय, उत्तम कुमार बैठा, विष्णुपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जेपी सेनानी श्री ललनदेव तिवारी जी और धर्म क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु परम पूज्य संत श्री दामोदर दास जी महाराज,पत्रकार व कथाकार तीर्थराज शर्मा, पूर्व मुखिया व बीजेपी नेता श्री उमेश तिवारी सहित दर्जनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य पंडित श्री मधुसूदन दुबे एवं संचालन शिक्षक कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू) ने किया।


इस अवसर पर पूर्व मुखिया उमेश तिवारी, राजू तिवारी, तूफान तिवारी, हरेंद्र तिवारी, राजेश तिवारी, शिक्षक नाग मणि पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण शिक्षक रविकांत शास्त्री (मुन्ना तिवारी) ने किया। समापन भाषण पंडित श्री उमेश तिवारी ने किया आदि।

यह भी पढ़े

बिहार में अब शुरू हुई असली ठंड, अभी और बढ़ेगी कनकनी.

कोरोना वायरस के ओमिक्रोन-डेल्‍टा-वीटा वैरिएंट की क्‍या है पहचान?

ईडी ने रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी के आवासीय परिसर पर मारा छापा, 3.9 करोड़ रुपये जब्‍त.

गणतंत्र दिवस 2022 के मेहमानों की सूची में आटोरिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर शामिल.

पंचदेवरी में कोरोना से बचाव के लिए लगाया जा रहा है बूस्टर डोज

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!