हुसैनगंज में निशुल्क नेत्र शिविर में हुई दर्जनों मरीजों की जांच
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड में दिनांक रविवार को स्थानीय मध्य विद्यालय (बालक) हुसैनगंज के प्रांगण में अमित वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शीतलपुर की टीम में डॉक्टर हेमंत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, रंजन कुमार ने दर्जनों लोगों के आंख की जांच किये।
अमित वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित चयनित मरीज का ऑपरेशन अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शीतलपुर जिला सारण में आठ अगस्त को होगा मरीज का निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था ट्रस्ट के माध्यम से रहेगी जिस मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना है ।
उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया उनके लिए 8 जून को हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय के सामने ट्रस्ट की बस खड़ी रहेगी उसमें बैठ कर ऑपरेशन कराने मस्ती चक जाना है। वहाँ आने व जाने के लिए मरीजों को मात्र 3 सौ रूपये भाड़ा के रूप में देय होगा शिविर में लगभग 100 मरीजों की आंख का जांच हुआ वहीं 35 मरीजों की ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : चोरों ने विद्यालय से पंखा सहित अन्य सामानों का किया चोरी
NIA की टीम पहुंची सिवान ,अतंकिगतिविधियो का है कनेक्शन
पूर्व बीडीसी सदस्य मो मजिबुल्लाह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
महावीरी विजयहाता के भैया-बहनों ने दसवीं की परीक्षा में मचाई धूम
सिधवलिया की खबरें : बखरौर की सालवी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी
निवेस कुमार एकमा जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने