रक्तदान कैम्प में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, आशिष कुमार, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा निवासी व अर्जी फाउंडेशन के वोलेंटियर स्वर्गीय डॉ. सैयद अबुल हसन साहब के पोते सैयद मोहम्मद गाजी हसन एवं सैयद जमा अहमद ने ट्रांस जेंडर पर बिहार में काम करने वाले बिहार के गौरव भरत कौशिक जी द्वारा पंचारडिया हार्ट हॉस्पिटल पटना से मिलकर एक भव्य रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पैंतीस लोगों ने रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना पहली व दूसरी की लहर में ब्लड की जरूरत काफी थी। जिसमें काफी लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं लोग संक्रमण होने को लेकर ब्लड डोनेट करने से कतराते थें।
इसका ख्याल रखते हुए तीसरी लहर की तैयारी में यह कैम्प लगाकर व अनेकों लोगों की जान की रक्षा के लिए लोगों ने ब्लड डोनेट किया। वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह का कैम्प सीवान में किया जाएगा ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।
यह भी पढ़े
जीविका मित्र का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
बरौली में 6 जनवरी से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चें दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
सोंधानी पंचायत में मुखिया के अध्यक्षता में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
हरित ऊर्जा क्रांति के क्षेत्र में क्या हो रहा है?
जहां प्रेम का चर्चा होगा,नीरज का नाम लिया जाएगा।
जहां प्रेम का चर्चा होगा,नीरज का नाम लिया जाएगा।