दर्जनों लोग थाने पहुंच थाना का किया घेराव
शराब धंधेबाज को छोड़ निर्दोष को फंसा रही पुलिस
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थाना परिसर में शुक्रवार को दर्जनों लोग थाने पहुंच कर थाना का घेराव किया। सभी लोग मेरही निवासी बताए जाते हैं। उनका आरोप है की बिगत 15 जून की शाम एमएच नगर पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक के साथ बीस लीटर देसी शराब बरामद की थी। वहीं शराब तस्कर पुलिस की भनक पाकर भाग निकले थे। जब पुलिस पहुंची तो सिर्फ शराब व बाइक बरामद हुई। जिसको जब्त कर थाने लायी। वहीं इस मामले गांव के ही पूर्व के शराब तस्कर को नामजद अभियुक्त बनाया है। जो कि पूर्व के शराब मामले में जेल से लौटने के दौरान गाँव के पंचायती में उसने कसम खाई थी कि कभी शराब की बिक्री नही करूंगा। इसी बीच शराब बरामदगी की तिथि को वह अपनी पत्नी के साथ अपने पिता के इलाज में सीवान गया था। जबकि पुलिस द्वारा जब्त बाइक के आधार पर प्राथमिकी करने के बजाए उच्चा भगत के पुत्र रामभरोसा भगत को नामजद बनाया है। इतना ही नही गवाह के तौर पर ऐसे व्यक्ति को गवाह बनाया गया ही कि यह भी घर पर नही था। यहां तक कि उसका हस्ताक्षर भी कर लिया गया है। इस तरह के प्रशासन कि कार्यशैली से लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। मौके पर राजमती देवी, संगीत देवी, पानमती देवी, चिंता देवी, रामरती देवी, श्याम सिंह, राजदेव भगत, उच्छा लाल भगत, ओमप्रकाश चौधरी, नवीन साह, कमल देव यादव, प्रेमचंद सिंह, चंद्रिका प्रसाद, सरोज शर्मा आदि का कहना है कि जब प्रशासन बाइक जब्त की थी वह बाइक कहां गयी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुछ बोलने से मुकर रहे है।
यह भी पढ़े
छठें दिन भी चला समाज सेवी मोनू भास्कर का वृक्षारोपण व वृक्षवितरण का अभियान , क़रीब चार सौ पेड़ बाटें
मशरक बाजार में आधा दर्जन दुकानों में लाखों की मोबाईल समेत नगदी चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
माले नेता ने मखनुपुर वार्ड 6 के आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमिता को लेकर सीडीपीओ को दिया आवेदन
डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ मशरक पीएचसी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा रखी बंद, जताया विरोध
जिले में कोविड टेस्टिंग के लक्ष्य में की गई बढ़ोतरी, प्रतिदिन होगी 1650 सैंपल जांच