पटना में व्यवसायी के घर की दर्जनों राउंड फायरिंग, CCTV में कैद हुई बेखौफ अपराधियों की करतूत

पटना में व्यवसायी के घर की दर्जनों राउंड फायरिंग, CCTV में कैद हुई बेखौफ अपराधियों की करतूत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा से एक दिल-दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां अपराधियों ने व्यवसायीं के घर पर दर्जनों राउंड फायरिंग की. घर के बाहर खड़ी व्यापारी की कार पर पथराव किया, उसके शीशे तोड़े. हमले के दौरान बेखौफ अपराधी गाली-गलौज भी करते दिखे. पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.इस घटना के बाद से व्यवसायी के परिवार में दहशत का माहौल है. यह पूरा कांड घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गया.

बताया जा रहा है कि बीते रात बिहटा के जिनपुरा मार्ग के समीप मुर्गिया चक के पास जमीन और होटल कारोबारी के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी और तोड़फोड़ की.

वारदात में बाल-बाल बचा व्यापारी का परिवार इस घटना में व्यवसायी और उनका परिवार बाल-बाल बच गया है. गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने मौके से तीन कारतूस बरामद किए हैं. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहटा पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. मगर, अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज वहीं, इसको लेकर बिहटा मुर्गीयचक के रहने वाले व्यवसायी अमरेंद्र उर्फ मंटू कुमार ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत में दी है. इसमें जिनपुरा के रहने वाले सौरभ कुमार सहित आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गोलीबारी और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर की एएसपी दीक्षा ने बताया कि बीते रात एक व्यक्ति के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी और पथराव किया है. इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक के भतीजे को मारी गोली, लूटा करीब 3 लाख कैश

सीवान में अपराधियों का तांडव, व्यक्ति को मारी 4 गोली, स्थिति गंभीर

भदाय गोली कांड का दूसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार

साइड देने के विवाद के बाद ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को पीटा

केयू फार्मेसी संस्थान की छात्रा पूनम देवी गोल्ड मेडल से सम्मानित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!