आनलाइन फ्राड करने का नोटिस मिलने से दर्जनों महिला पहुंची समस्तीपुर, खुद को बताया निर्दोष

आनलाइन फ्राड करने का नोटिस मिलने से दर्जनों महिला पहुंची समस्तीपुर, खुद को बताया निर्दोष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


साइबर थाना पुलिस समस्तीपुर से नोटिस मिलने बाद स्वयं को निर्दोष साबित करने को ले एक दर्जन महिलाएं मशरक नगर पंचायत चेयरमैन सोहन के नेतृत्व में समस्तीपुर पहुंची। मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षद नैमुददीन मौजूद रहें। सभी ने साइबर थानाध्यक्ष से स्वयं के निर्दोष होने की बात कही।

सभी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर उनके साथ फ्राड किया। उनके केवाईसी का गलत उपयोग हुआ है। यह मोबाइल नंबर उनका नहीं है। खाता पीएम किसान के नाम पर खुलवाया गया। उसमें पैसा कैसे आया और किसने कैसे निकाला उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है।मामला मशरक नगर पंचायत के हनुमानगंज महादलित टोला का हैं। चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया की गांव के चार लोगों को पुलिस ने नोटिस किया।

सभी ने चेयरमैन सोहन महंतों की इसकी जानकारी दी। चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने समस्तीपुर में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी आशीष राज से फोन से बात की और उसके बाद सभी को एक गाड़ी पर लेकर समस्तीपुर पहुंचें। उन्होंने वहां साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी आशीष राज से मुलाकात कर सभी के निर्दोष होनी की बात कही। महिलाओं ने बताया कि सिवान के दो लड़कों ने उन्हें पीएम किसान निधि के तहत पैसा मिलने का साझा दे उनका एकाउंट खोला। उसी ने उनके नाम पर सिम भी निकाला होगा।

सभी ने कहा कि उनके एकाउंट में कब पैसा आया और किसने कैसे निकाला उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। दोनों लड़कों ने ही मिलकर उनके साथ फ्राड किया होगा। सभी ने पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया है। उनकी दलील पर थानाध्यक्ष ने सही जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार साइबर थाना में दर्ज एक फ्राड केस में उजियारपुर थाना की रहने वाली एक महिला से विभिन्न नंबर से फोन व मैसेज के जरिए यूके से 10 हजार डालर उनके खाते में भेजे जाने की बात कहकर करीब पांच लाख चालीस हजार रुपये की ठगी की गई। सभी पैसा अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों ने लिया। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने इन चार महिलाओं को नोटिस भेजा। जिंससे टोले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े

पटना में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

औरंगाबाद में 3 अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

तमिलनाडु में फिल्म ‘अमरन’ को लेकर मुस्लिम संगठनों ने क्यों विरोध किया?

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष से मांगा जवाब

गया में कबाड़ दुकान में कचड़े के ढ़ेर में हुआ विस्फोट, दुकानदार जख्मी, मौके पर पहुंच एफएसएल और बम निरोधक दस्ता कर रहा है जांच।

श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

Leave a Reply

error: Content is protected !!