Breaking

सात दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए डीपीएम स्वास्थ्य

सात दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए डीपीएम स्वास्थ्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खुद के साथ पूरा परिवार हो गया था संक्रमित, जल्द स्वस्थ हो गए सभी:
सामान्य बुखार व सर्दी-खांसी हीं होता था संक्रमण के दौरान
होम आइसोलेशन के दौरान पूरी तरह से किया कोविड प्रोटोकॉल का पालन:
कोविड-19 टीका जल्द स्वस्थ होने में रहा मददगार: डीपीएम

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को अपना का शिकार बना रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और समय पर कोविड-19 का दोनोँ डोज टीका लगाने की अपील की जा रही है। दोनों डोज कोविड-19 टीका लगाने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो उन्हें संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने में मददगार होता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा साबित हुआ। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण 04 जनवरी को ही डीपीएम के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आ गई थी। उसके साथ ही उनका पूरा परिवार भी संक्रमण का शिकार हो गया था। लेकिन दोनों डोज कोविड-19 टीका लगाने के कारण पूरा परिवार सात दिनों के भीतर ही संक्रमण से मुक्त हो गया। डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह ने सभी लोगों से समय रहते दोनों डोज का टीका लगाकर संक्रमण से सुरक्षित रहने की अपील की है।

डीपीएम के साथ ही पूरा परिवार हो गया था संक्रमित:
डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को ही कुछ विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुझे पटना जाना पड़ा था। वहाँ से आने के बाद पहले कुछ दिन मुझमें कोविड के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए लेकिन कुछ दिन बाद हल्की सर्दी-खांसी जैसी समस्या होने लगी जो ठंड के मौसम में सामान्यतः हो जाती है। इस दौरान पटना से आए हुए दूसरे जिले के मेरे सहायकों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी हुई। जिस कारण मैंने भी अपनी कोविड जांच करवा ली। जांच के बाद मुझे भी मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। इसके तुरंत बाद मैंने खुद को आइसोलेट किया और मेरे परिवार के अन्य सदस्य जिसमें मेरी पत्नी व मेरा बेटा शामिल है उनकी भी जांच करवायी। उसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। लक्षण के रूप में मुझे गले में थोड़ी खराश और सर्दी की समस्या थी। जबकि मेरी पत्नी और बेटे को थोड़ा बुखार और खांसी आदि हो रही थी। इसके लिए सभी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाओं का सेवन किया। जिससे 4-5 दिनों के अंदर लक्षण ठीक हो गया। इसके बाद भी मैंने अपनी कोविड जांच करवायी जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आया। उसके बाद मैं पूरी कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुनः काम पर वापस आया। अभी मैं खुद को स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूँ। परिवार के अन्य लोग भी स्वस्थ्य हैं।

होम आइसोलेशन के दौरान पूरी तरह से किया कोविड प्रोटोकॉल का पालन:
डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि संक्रमित होने के बाद पूरे परिवार ने खुद को आइसोलेशन में रखा था। पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन के दौरान सभी लोग अलग-अलग रहते थे। इस दौरान सभी लोग सामान्य खाना-पीना ही अपने-अपने कमरे में खाते थे। सभी लोग हर समय ग्लब्स का उपयोग करते थे। घर के अतिरिक्त सामानों को छूने से परहेज रखते थे। इससे संक्रमण के फैलने की संभावना कम हो गई और सभी लोग जल्द स्वस्थ्य हो सके।

कोविड-19 टीका जल्द स्वस्थ्य होने में रहा मददगार:
डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड संक्रमण से जल्द स्वस्थ्य होने में कोविड टीका का प्रमुख योगदान रहा। टीका आने से पहले भी मैं संक्रमण का शिकार हो गया था। उस दौरान ठीक होने में मुझे बहुत समय लग गया था। लेकिन इस बार मेरे घर में सभी लोगों का टीकाकृत होने के कारण हमें संक्रमण के दौरान ज्यादा समस्या नहीं हुई। जल्द स्वस्थ होने में भी मदद मिली। सभी लोगों को समय पर सरकार द्वारा लगवाए जा रहे टीका की दोनों डोज लगानी चाहिए। ताकि वे और उसका पूरा परिवार संक्रमण से सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़े

माले नेता के निधन पर जीरादेई विधायक ने जताया शोक

50 एकड़ जमीन बेची, 8 करोड़ रुपये  खर्च करने के बाद भी,  कोरोना से नहीं बची किसान की जान 

जनार्दन जी का जाना हम लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है—देवेशकांत सिंह,विधायक,गोरेयाकोठी,सीवान.

पढ़ने के बजाय मोबाइल पर खेल रहा था बेटा,  पिता ने बेटा का कर दी हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!