क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं डीपीएम विनय रंजन
कोविड टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं
कोरोना वायरस फैलने के कारण , लक्षणों एवं बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं
श्रीनारद मीडिया, सहरसा (बिहार):
डीपीएम विनय रंजन जिले के प्रखंड एवं गांवों में टीकाकरण सत्र स्थलों पर लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं | साथ ही कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित तथा कोरोना वायरस फैलने के कारण , लक्षणों एवं बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
संक्रमित मरीज से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए
डीपीएम विनय रंजन के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि कोरोना बीमारी एक विषाणु के कारण होता है| जो सांस द्वारा एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। परंतु इसकी पुष्टि एक डॉक्टर टेस्ट के उपरांत ही करता है। इससे बचने के लिए संक्रमित मरीज से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए | हाथ नहीं मिलाना चाहिए, गले मिलना या किसी तरह का शारीरिक संपर्क नहीं करना चाहिए | वहीं बिना डॉक्टरी जांच से दवा नहीं लेनी चाहिए।
वायरस से डरने की नहीं बल्कि इस बीमारी के बारे में जानकारी लेकर बचाव करने की जरूरत
डीपीएम विनय रंजन ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि इस बीमारी के बारे में जानकारी लेकर बचाव करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए छींकने या खांसते समय मुंह ढक कर रखना चाहिए। हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए। प्रभावित व्यक्तियों से दो मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए , शारीरिक अंगों या बाहरी वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए। अपने आप को, अपने परिवार व समाज को कोरोना से बचाने के लिए निजी साफ सफाई संबंधी नियमों का पालना करें व बचाव संबंधी जानकारी दूसरे लोगों तक भी पहुंचाए।
कोविड- 19 के टीके लेने के बाद भी कोविड- 19 के नियमों का पालन जरूर करे :
व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
– बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
– साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
– छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
– उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
– घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
– बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें.
– आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
– मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
– किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
– कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
– बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
यह भी पढ़े
बारिश है तो पकौड़ों की खुशबू आएगी ही,साथ ही चाय का स्वाद.
मशरक की खबरें : ट्यूशन पढ़कर घर जा रहें छात्र को बाइक सवार ने मारा टक्कर, घायल
भारतीय जनता पार्टी मढौरा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न
वादी न प्रतिवादी, 62 वर्षों से केवल तारीख पर तारीख.