सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर डीपीओ ने हेडमास्टरों के साथ की गोष्ठी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुदृढ़ करने और मिलने वाले ग्रांट का सही उपयोग करने को लेकर डीपीओ(लेखा और एमडीएम) पूनम चौधरी की उपस्थिति में बीईओ शिवशंकर झा ने सीवान जिला के बड़हरिया बीआरसी के सभागार में गुरु गोष्ठी की। इस दौरान डीपीओ पूनम चौधरी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता, प्रखंड लेखापाल, विद्यालय प्रधान को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कंपोजिट ग्रांट की राशि से खर्च शुरू करने और खर्चे प्रारंभ नही करने वाले विद्यालय को चिह्नित करते हुए उनसे इस संबंध में कारण सहित रिपोर्ट पूछने का भी निर्देश दिया है।
वहीं बीईओ शिवशंकर झा ने कहा कि कम्पोजिट ग्रांट का सही उपयोग करते हुए इससे विद्यालय विकास में खर्च करें। साथ ही इसकी उपयोगिता भी जमा करने का निर्देश दिया। बीईओ श्री झा ने विद्यालयों के सफल संचालन पर जोर देते हुए कहा कि चेतना सत्र की शुरुआत आनंददायी हो ताकि दिनभर विद्यालयीय परिवेश रोचक बना रहे।इसके अलावे विद्यालय समय से खुलने और सभी शिक्षकों की निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा है।
वहीं बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अंतर्गत सभी विद्यालयों का पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया है। वहीं हेडमास्टरों ने कुछ रसोइयों के मानदेय नहीं मिलने का मामला उठाया। डीआरपी रंजीत ठाकुर ने इसका शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके अलावे विद्यालय समय से खुलने और सभी शिक्षकों की निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा है। वहीं बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अंतर्गत सभी विद्यालयों का पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया है।
इसी तरह छात्र छात्राओं का पठन पाठन सिलेबस के अनुसार संचालित करें और सभी शिक्षक शिक्षिका को पाठ टीका संधारित करें। निरीक्षण में प्राथमिकता के साथ पठन पाठन की तमाम गतिविधि को अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में अंकित करने और विद्यालय में अपनाए जाने वाले नवाचार को विशेष प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया।
इस मौके पर जेई शेख हसमुल्लाह, लेखापाल बैरिस्टर सिंह, मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद, श्यामदेव यादव, हेडमास्टर मो इमामुद्दीन, हारुन रशीद, हरेंद्र प्रसाद, वीरेश सिंह, संजीव कुमार, अनिल मांझी, शीला राय,ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, संतोष कुमार, राघव प्रसाद सहित सभी हेडमास्टर उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मदार साहब के मजार पर उर्स मेले का आयोजन
क्विज प्रतियोगिता में ट्राफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
ब्लॉक से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित, किसानों में आक्रोश
मशरक की खबरें : पोखर की अतिक्रमण पर चला जेसीबी