डीपीओ ने किया मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना का डीपीओ(एएसएस) सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने मिशन दक्ष के तहत चल रही विशेष कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रही विशेष कक्षा के बच्चों से प्रगति की जानकारी ली।
साथ ही,उन्होंने विशेष कक्षा के दौरान बच्चों की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान) सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री पांडेय ने विद्यालयों में संचालित में मिशन दक्ष कार्यक्रम का भी निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, शिक्षक कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, मनोज कुमार मांझी,विनय प्रकाश पंडित, उमेश कुमार, सीता देवी,प्रदीप कुमार, उज्जवल कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
उत्पन्ना एकादशी विशेष : उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि
भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी