डीपीओ समग्र शिक्षा ने मुसहर टोला में किया पौधरोपण

डीपीओ समग्र शिक्षा ने मुसहर टोला में किया पौधरोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड क्षेत्र के उत्कर्मित माध्यमिक विद्यालय कौड़ियां बसंती के शिक्षक डॉ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को खैरवा मुसहर टोला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अवधेश कुमार ने 25 आम एवं अमरूद का पौधरोपण किया ।

इस अवसर पर उन्होनें कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने का एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है । उन्होंने कहा कि मुसहर टोला में यह कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान को उड़ान देने का कारगर प्रयास है । उन्होंने इस कार्यक्रम को विगत दो वर्षो से चला रहे शिक्षक डॉ सुमन कुमार सिंह का अनुसरण सभी शिक्षकों को करना चाहिए ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने डी पी ओ श्री कुमार को पौधा भेट किया । इस दौरान डी पी ओ ने मुसहर टोला का भ्रमण भी किया एवं अभिभावकों को बच्चो को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने मुसहर टोला के प्राथमिक विद्यालय का निबन्ध भूमि का भी अवलोकन किया

इस अवसर पर शिक्षक सुमन कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं , शिक्षकों तथा अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि पर्यावरण को खतरा बढ़ रहा है । इसके लिए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव सभी प्रयास को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि पर्यावरण दूषित होने का कारण मानव ही है । हमे अपने भूल को सुधार कर आने वाले पीढ़ी को सुंदर पर्यावरण दें । उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से बचने , पौधरोपण करने आदि का सुझाव दिया ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कामनी कुमारी शिक्षक राजेश कुमार , रवि रंजन कुमार , आलोक कुमार , धनंजय सिंह , पुष्पा कुमारी , पूर्णिमा कुमारी , अवधेश कुमार सिंह , राम प्रवेश कुमार पासवान आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

सीवान :  बड़हरिया के बालापुर के चंवर में युवती की मिली सिरकटी शव , क्षेत्र में दहशत

बिना शादी किए ही लौटना पड़ा दूल्हे को वापस,क्यों?

Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की रिशु बिहार सीनियर महिला हॉकी टीम से खेलेगी नेशनल

फिर से शुरू हो जायेगा खून-खराबा–असदुद्दीन ओवैसी

हरी-भरी चाय की खुशबू लेने और देखने का आमंत्रण आपको है,कहाँ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!