भगवानपुर प्रखंड के पांच पंचायत कर्मियों से डीपीआरओ ने मांगा स्पष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने भगवानपुर हाट प्रखंड के पांच कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण।जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पत्र जारी कर प्रखंड के पांच कर्मियों तकनीकी सहायक मनोज कुमार,नितिन कुमार,गौतम कुमार तथा लेखापाल सह आईटी सहायक जय प्रकाश सिंह तथा सरोज कुमारी प्रभाकर से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है की चक्रवृद्धि निवासी अशोक कुमार शर्मा द्वारा दिए गए आवेदन में तत्कालीन पंचायत सचिव स्व.नंदकिशोर राम के प्रभार वाली पंचायत सोंधानी,ब्रह्मस्थान,शंकरपुर, मिर्जुमला, सहसरांव,गोपालपुर,बलहा एराज़ी,महमदपुर एवं मोरा खास पंचायतों में विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जांच का निर्देश बीडीओ भगवानपुर हाट द्वारा दिया गया था।जिसकी जांच उक्त पांच कर्मियों को संयुक्त रूप से जांच का निर्देश दिया था।
जिसका अब तक पालन नहीं हुआ । पत्र में यह भी उल्लेख है की बीडीओ द्वारा बार बार प्रतिवेदन की मांग करने पर भी वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराना उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना है।जो मनमाने रवैए को दर्शाता है।पत्र में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।ऐसा नहीं करने पर अनुशासनिक करवाई प्रारंभ करते हुए एक पक्षीय करवाई करने का हिदायत दिया गया है।
यह भी पढ़े
‘ललन सिंह JDU अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना BJP में जाएंगे’
मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
एक वर्ष में लगभग 16 हजार लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग
सिधवलिया की खबरें : इंडियन ऑयल के द्वारा ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजित
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला एशिया फेम सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह पुरस्कार